बहराइच: जनपद के बहराइच-नानपारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गंभीरवा तुलसीपुर तिराहे के पास मंगवार को एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे स्कू्टर सवार दंपती में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, युवक की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसकी इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. घटना की खबर मिलते ही दंपती के घर में कोहराम मच गया.
सतीजोर थाना नवाबगंज निवासी यासीन खां ने पुलिस को बताया कि हादसे में मरने वाला युवक उनका भतीजा था. भतीजा अपनी पत्नी के साथ घर से बहराइच की ओर जा रहा था. तभी रास्ते में रामगांव थाना क्षेत्र के तुलसीपुर तिराहे के निकट बहराइच से नानपारा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटर पर सवार दंपती को टक्कर मार दी. जिससे अनियत्रित होकर दोनों वाहन सड़क के किनारे खड्डे में जा गिरे. इसमें मौके पर ही अब्दुल मुन्नाफ (35) की मौत हो गई.
साथ ही स्कूटर के पीछे बैठी अब्दुल मुन्नाफ की पत्नी हिरातुल निशां (22) को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने हिरातुल निशां को मृत घोषित कर दिया. अस्पताल लाते समय रास्ते में ही हिरातुल निशां की मौत हो गई थी. घटनास्थल पर आ जा रहे तमाम राहगीरों की भीड़ जुट गई, जिससे आवागमन बाधित होने लगा. जिसकी जानकारी मिलते ही मौके पर गम्भीरवा चौकी इंचार्ज दीवान असलम खान ने पहुंचकर तमाशबीन लोगों को हटवाकर आवागमन बहाल कराया और शव को पीएम के लिए भेज दिया.
बहन के घर से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत: झांसी में बहन की ननद की शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहा बाइक सवार सड़क हादसे का शिकार हो गया. झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है.
इसी दौरान पीछे आ रहे बाइक सवार बहन बहनोई ने घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया और घायल दिलीप को इलाज के लिए ललितपुर जिला अस्पताल ले गए. जहां हालत गम्भीर होने पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. युवक के पिता ने बताया कि दिलीप की पत्नी अभी 4 माह की गर्भवती है. खबर सुनते ही पूरे परिवार कोहराम मचा हुआ है, सभी का रो-रो कर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें: जमीन के लालच में दामाद ने सास और साली को उतारा था मौत के घाट
यह भी पढ़ें: जीते जी नहीं हो सके एक तो मौत को लगाया गले, बगीचे में मिली प्रेमी युगल की लाश