बहराइचः जिले के दौरे पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के अनुषांगिक संगठन राष्ट्रीय जनहित कामगार कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय सचिव सर्वेश पाठक ने कहा कि देश में किसी भी श्रमिक के साथ हुए शोषण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
श्रमिकों का डाटा बैंक किया जा रहा तैयार
सर्वेश पाठक ने कहा कि भारत सरकार की तरफ से देश के सभी श्रमिकों का डाटा बैंक तैयार किया जा रहा है. इसके तहत श्रमिक के हर स्थिति की जानकारी सरकार के पास मौजूद रहेगी. केंद्र एवं राज्य सरकारों की तरफ से जो भी सुविधाएं श्रमिकों को मुहैया कराई जानी है, उसका कंप्यूटरीकृत लेखा-जोखा सरकार के पास मौजूद रहेगा. डाटा बैंक से यह पता लगाया जा सकेगा कि जो आवश्यक सुविधाएं श्रमिकों तक भेजी जा रही हैं वह उन तक पहुंच रही है या नहीं.
श्रमिकों का शोषण करने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई
सर्वेश पाठक ने कहा कि देश में बड़े पैमाने पर नरेगा योजना के तहत श्रमिक अपने गांव में मजदूरी करते हैं. ग्रामीण स्तर पर विकास को लेकर श्रमिकों का सबसे बड़ा योगदान रहता है लेकिन ग्राम प्रधानों एवं स्थानीय अधिकारियों के द्वारा श्रमिकों का बड़े पैमाने पर शोषण भी किया जाता है. उन्होंने बताया कि अब श्रमिकों के साथ कोई भी व्यक्ति शोषण नहीं कर पाएगा. अगर कोई ग्राम प्रधान या जनपद से संबंधित कोई अधिकारी श्रमिकों के साथ शोषण करता है तो उसके खिलाफ सरकार कठोर कार्रवाई करेगी.
सर्वेश पाठक चार राज्यों के प्रभारी
बता दें कि राष्ट्रीय सचिव सर्वेश पाठक श्रमिक संगठनों के 4 राज्यों के प्रभारी हैं जोकि मजदूरों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनने का काम करते हैं. इसके अलावा सरकार को वस्तु स्थिति से अवगत करा कर समस्याओं को दूर करने का काम करते हैं.