बहराइचः घोषणा पत्र के लिए बहराइच पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने आम लोगों के बीच जाकर उनसे मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री पीएल पुनिया भी मौजूद रहे. कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने इस अभियान को उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव का आगाज कहा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में जनता की आवाज को शामिल किया जाएगा.
नहीं दबेगा किसान
बहराइच के केडी पैलेस में शनिवार को कांग्रेसियों का अच्छा खासा जमावड़ा लगा रहा. केडी पैलेस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद का आगमन हुआ. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया कि इसको स्थगित कर दीजिए तो सरकार क्यों नही इस कानून को स्थगित कर देती. भाजपा सरकार सोचती है कि किसानों को दबा सकते हैं लेकिन किसान न टूटेगा न दबेगा.
यह भी पढ़ेंः-विंध्यवासिनी के दर्शन कर निकल गए अखिलेश, दरगाह पर इंतजार करते रहे लोग
पार्टी को मजबूत करने पहुंचे सलमान खुर्शीद
दोबारा राहुल गांधी और अखिलेश यादव की जोड़ी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो पार्टी का निर्णय होगा वह आगे बताया जाएगा, अभी वह पार्टी को मजबूत करने बहराइच आए हैं.