बहराइच: बहराइच से सीतापुर हाईवे की तरफ चहलारी घाट स्थित पेट्रोल पंप पर मंगलवार की सुबह करीब 3:30 बजे के कार सवार लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. पेट्रोल पंप कर्मचारी ने बताया की कट्टा दिखाकर लुटेरों ने सेल्समैन से छीना-झपटी की और 13,799 रुपये का डीजल लूट लिया. विरोध बढ़ता देखा तो लुटेरे ने फायरिंग करी और फरार हो गए. बता दें, कि यह पेट्रोल पंप भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह के भाई के नाम है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्या है पूरा मामला?
महसी से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह के भाई योगेश्वर सिंह का मेसर्स सुखदराज सिंह हाईवे पर जो पेट्रोलपंप है. विधायक का कहना है कि सोमवार रात कार सवार बदमाश पंप पर पहुंचे और गाड़ी में 700 रुपये का डीजल भराकर बहराइच की तरफ चले गए. बदमाश दोबारा करीब सुबह 3ः00 बजे पेट्रोल पंप पर फिर पहुंचे. बदमाशों ने गाड़ी की डिग्गी में रखे तीन जरीकेन में 13,799 रुपये का डीजल भरवाया.
पढ़ेंः आरटीओ ऑफिस के बाहर ठगी करने वाले तीन ठग गिरफ्तार
यहां मौजूद सेल्समैन शिवनंदन ने उनसे डीजल के पैसे मांगे. आरोप है कि इसी दौरान बदमाश सेल्समैन के पास मौजूद पैसे छीनने लगा. छीनाझपटी देख पंप पर मौजूद अन्य सेल्समैन व चौकीदार भी दौड़े. इसे देखकर बदमाश ने कट्टा निकाल फायरिंग करते हुए सीतापुर की ओर भाग निकले. सेल्समैन व चौकीदार ने किसी तरह भागकर जान बचाई और सूचना विधायक को दी. विधायक सुरेश्वर सिंह सैकड़ों समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे.
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी पुलिस जेपी त्रिपाठी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं. जल्द ही खुलासा कर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.