बहराइच : बहराइच नगर पालिका परिषद के दिवगंत सभासद व समाजसेवी दीपक चन्द्र श्रीवास्तव के नाम से बशीरगंज पुलिस चौकी से नानपारा बाई पास को जाने वाली नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका परिषद चेयरमैन हाजी रेहान आढ़ती व विशिष्ट अतिथि पूर्व रिसिया चेयरमैन राजेश निगम रहे.
बताते चलें कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन हाजी रेहान आढ़ती ने इस मार्ग का भव्य उदघाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस मार्ग के बन जाने से लखनऊ व नानपारा की ओर जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी और समय की भी बचत होगी. उल्लेखनीय हो कि दिवगंत पूर्व सभासद व समाजसेवी दीपक चन्द्र श्रीवास्तव सामाजिक सरोकार से हमेशा जुड़े रहे. वे पीड़ितों, शोषितों की हमेशा मदद करते रहे. उनके दो पुत्रों हर्षित राज श्रीवास्तव व अर्पित राज श्रीवास्तव ने पिता के नाम को आगे करते हुए बशीरगंज मोहल्ले की कमान संभाल रखी है. बशीरगंज चौकी से नानपारा बाईपास मार्ग के नवनिर्मित सड़क का नाम उनके नाम से रखा जो कि एक सराहनीय पहल मानी जा रही है.
कार्यक्रम में पूर्व चैयरमेन राजेश निगम, सुलह अधिकारी राकेश चन्द्र श्रीवास्तव, श्रवण निगम, कुलदीप सिन्हा, भाजपा नगर अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह अज्जू, ब्लॉक प्रमुख तेजवापुर पेशकार राव, सभासद अखिलेन्द्र श्रीवास्तव समेत क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे.