बहराइच: जिले में समाजवादी पार्टी के नेता और अखिलेश सरकार के पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जब से उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार बनी है, तब से यहां अराजकता का माहौल है.
उत्तर प्रदेश में है जंगलराज
शनिवार को पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा बलहा सुरक्षित विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगने बहराइच आए थे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है.
इसे भी पढ़ें- कड़ी सुरक्षा में हुआ कमलेश तिवारी का अंतिम संस्कार
सीएम योगी को त्यागपत्र दे देना चाहिए
सपा नेता ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रण करने में पूरी तरीके से अक्षम सिद्ध हो रहे हैं. ऐसे में उन्हें पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए. जब से उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनी है, तभी से अराजकता का माहौल है. झांसी में पुलिस की गोली से पुष्पेंद्र यादव की मौत होती है. वहीं लखनऊ में हिंदू नेता कमलेश तिवारी के घर में दिनदहाड़े घुसकर वारदात को अंजाम दिया जाता है. प्रदेश में आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं.
जनता ने बना लिया है सत्ता परिवर्तन का मन
पूर्व मंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था की लचर स्थिति के कारण हर कोई असुरक्षित महसूस कर रहा है. जनता ने अब सत्ता परिवर्तन का मन बना लिया है. वह किसी भी दशा में उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम होते नहीं देखना चाहती है.