बहराइच: जिले के नानपारा वन रेंज के मोहनिया गांव में तेंदुआ देखने के बाद ग्राणीणों में दहशत व्याप्त हो गई. इसके चलते ग्रामीण तेंदुए को दौड़ाकर पकड़ने लगे. इससे भीषण गर्मी में तेंदुआ के भूख-प्यास से त्रस्त हो गया. जिस कारण तेंदुए की मौत हो गई.
ग्रामीणों द्वारा गांव मेंं एक तेंदुआ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई. इसके चलते ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा होकर तेंदुए को दौड़कर पकड़ने लगे. यह सब देखकर तेंदुआ भयभीत हो गया और इधर-उधर भागने लगा. ग्रामीण भी उसको काफी देर तक दौड़ाते रहे. भीषण गर्मी के चलते तेंदुआ भूख और प्यास से त्रस्त हो गया. तब जाकर ग्रामीणों ने उसे काबू कर पकड़ लिया.
तेंदुए को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने उसे वन विभाग के हवाले कर दिया. लेकिन, कुछ देर बाद ही तेंदुए ने दम तोड़ दिया. वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में आज तेंदुए का पोस्टमार्टम कराया गया है. तेंदुए की मौत की क्या वजह थी इसका खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:बाघ ने 65 साल के बुजुर्ग को बनाया अपना निवाला, मौके पर हुई मौत
डीएफओ मनीष सिंह ने बताया कि हीट स्ट्रोक के कारण तेंदुए की मौत हुई है. दौड़ाने के कारण तेंदुआ प्यासा हो गया था और उसे गर्मी लग गई थी. इसी कारण उसकी मौत हो गई. क्योंकि तेंदुए के कहीं भी चोट के निशान नहीं हैं, लेकिन घटना की विस्तृत जानकारी तेंदुए के पोस्टमार्टम के बाद आएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप