बहराइच: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. मौजूदा हालात पर नजर डालें, तो जिले में अब तक मरीजों की संख्या 80 हो चुकी हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. वहीं शहर के पॉश इलाके में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है.
इलाके को किया गया सील
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले एक युवक दिल्ली से लौटा था, जिसकी जांच के लिए सैंपल लिया गया. जांच रिपोर्ट आने के बाद युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद ब्राह्मणीपुरा इलाके को हॉटस्पॉट कर सील कर दिया गया. हॉटस्पॉट एरिया में रहने वाले लोगों को अधिकारियों ने सचेत किया है. संक्रमित युवक के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच कराने के साथ ही स्क्रीनिंग कर इलाके को भी सैनिटाइज किया जाएगा.
शासन के निर्देशानुसार ढाई सौ मीटर के एरिया को सील कर पुलिस बल की तैनाती की गई है. लोगों को हॉटस्पॉट एरिया से बाहर न निकलने के लिए अल्टीमेटम दिया गया है. शहर के ब्राह्मणीपुरा मोहल्ले के इस हॉटस्पॉट एरिया में सारी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं.
जयप्रकाश, सिटी मजिस्ट्रेट