बहराइच: जिले में अब ऐसा प्लांट लगाया जा रहा है, जो कि फसल के अवशेष से ईंधन बनाएगा. इससे पहले भी फैक्ट्री के वेस्ट से बायो फूड विग्रेड बनाया जाता था, जिसे जलाने पर प्रदूषण होता था, लेकिन एग्रो वेस्ट जलाने से किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं होगा. ये प्लांट बहराइच के रिसिया क्षेत्र में रामरतन अग्रवाल द्वारा लगाया जा रहा है.
राम रतन अग्रवाल का कहना है कि किसान अपनी फसलों को खेत में काट लेता है. इसके बाद फसल के अवशेष को खेतों में जलाता है, जिससे वायु में प्रदूषण फैलता है. साथ ही कहा कि पराली जलाने को लेकर किसानों पर सरकार अब कार्रवाई भी कर रही है. किसान भाई खेतों में पड़े फसलों के अवशेष को बेचकर अपनी आमदनी भी बढ़ा सकते हैं. पराली को हम 150 रुपये कुंतल में किसानों से खरीदेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि इस प्लांट की शुरुआत 1 नवंबर से की जाएगी.
वहीं इसको लेकर जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि यह यूपी का पहला प्लांट है, जो किसान की फसलों के अवशेष से ईंधन उत्पादन करेगा. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि किसान भाई अपनी फसलों के अवशेष को खेत में न जलाकर प्लांट में लाएं और इन अवशेष को बेचकर अपनी आय बढ़ाएं, जिससे वायु प्रदूषण भी नहीं होगा.