बहराइच: जिले में मिले अज्ञात शवों की पहचान कराने और हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस पंफ्लेट अभियान चला रही है. रोडवेज बस स्टैंड से लेकर चौक-चौराहों और सोशल मीडिया तक पुलिस इन्हीं पंफ्लेट का सहारा ले रही है. पुलिस इनके सहारे हत्यारों के गिरेबान तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.
लावारिस शवों की कर रही पहचान
जिले के कैसरगंज, देहात कोतवाली, मूर्तिहा, पयागपुर में बरामद हुए लावारिस शवों की पहचान कराने का प्रयास पुलिस कर रही है. पुलिस की कई टीमें हत्यारों को पकड़ने में भी लगी हुई हैं. हालांकि, पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिली है. मरनेवालों में तीन महिलाओं और दो पुरुषों के शवों को नृशंस तरीके से मारने के बाद बहराइच जिले में फेंका गया था. मूर्तिहा कोतवाली क्षेत्र में महिला की हत्या के बाद उसका चेहरा तेजाब से जला दिया गया था. कैसरगंज में युवक की हत्या के बाद शव को पेट्रोल डालकर जला दिया गया था.
जल्द होगा खुलासा
पुलिस अज्ञात मृतकों के संबंध में पंफ्लेट छपवाकर अन्य जिलों में जाने वाहनों पर भी चस्पा कर रही है. थानों और कोतवालियों में मीटिंग कर लोगों से सहयोग की अपील भी की जा रही है. अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि जांच में पुलिस टीमों को अहम सुराग मिले हैं. जल्द ही घटनाओं का खुलासा किया जाएगा.