बहराइच : देश के अंदर साइबर क्राइम अपराध बहुत तेजी से पनप रहा है. नये-नये तरीके अपनाकर साइबर ठग लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बहराइच जिले से आया है. यहां फर्जी हेल्पलाइन नंबर बनाकर साइबर अपराधियों ने युवक के खाते से लाखों की रकम उड़ा दी. पीड़ित की तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कर, मामले की जांच स्वाट टीम व सर्विलांस टीम को सौंपी गई. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने ठगी की रकम को पीड़ित के खाते में वापस कराया.
इसे भी पढे़ं- अब यूपी के सिर्फ 4 जिलों में कोरोना कर्फ्यू, 71 हुए अनलॉक
कड़ी मशक्कत के बाद युवक के खाते में आया पैसा
एएसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि दरगाह थाना क्षेत्र के सलारगंज निवासी सलीम के खाते से साइबर अपराधियों ने कई चक्र में 202550 रुपये निकाल लिए थे. पीड़ित की तहरीर पर दरगाह थाने में आइटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया था. मामले की जांच स्वाट टीम निरीक्षक संदीप कुमार सिंह व सर्विलांस प्रभारी सौरभ सिंह व आरक्षी प्रदीप कुमार व रचित यादवेंद्र को सौंपी गयी थी. जांच में पता चला कि पीड़ित के खाते से रकम निकालकर साइबर अपराधियों ने एमपीएल पर गेम खेलने एवं अन्य बैंक खातों में भेजा है. जिसके बाद पुलिस ने अपराधियों के ऊपर शिकंजा कसना शुरू किया. पुलिस के काफी प्रयास के बाद सारा पैसा पीड़ित युवक के खाते में वापस मिल गया.