बहराइच: जिले में दरगाह थाना क्षेत्र के सलारगंज में गुरुवार को बाइक सवार उच्चके युवक का मोबाइल छीनकर फरार हो गए. इनमें एक महिला भी शामिल थी. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने 24 घंटे में ही दोनो उच्चकों को गिरफ्तार कर लिया है.
थानाध्यक्ष मधुपनाथ मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र के सलार गंज गेट के सामने से मोबाइल लेकर जा रहे युवक से बाइक सवार उचक्का मोबाइल छीनकर भाग गया था. उचक्के के साथ एक महिला भी बाइक पर बैठी थी. पूरी घटना पास में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई थी. पुलिस ने देर शाम दोनो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी दंपती है. इनकी पहचान दरगाह के घोसियाना निवासी मुहम्मद फैज पुत्र नसीम सलमानी और सुगंधा उर्फ जोया के रुप में हुई है.