ETV Bharat / state

बहराइच: ATM ठग गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार - बहराइच पुलिस अधीक्षक

यूपी के बहराइच में पुलिस ने एटीएम ठग गिरोह का खुलासा किया है. यह गिरोह एटीएम से पैसा निकालने में मदद करने के नाम पर लोगों के एटीएम और उनके कोड नंबर उड़ा देता था.

एटीएम गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार.
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 10:15 AM IST

बहराइच: जनपद में पुलिस ने एटीएम ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उनके कब्जे से विभिन्न बैंकों के सात एटीएम कार्ड, तीन मोटरसाइकिल, 10 हजार की नकदी बरामद की है. यह गिरोह एटीएम में लोगों को पैसा निकालने में मदद करने के बहाने बड़ी चालाकी से उनके एटीएम और पिनकोड नंबर हासिल कर लेता था. फिर उनके एटीएम से उनके बैंक खातों पर हाथ साफ कर देता था.

एटीएम गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार.
कैसे हुआ खुलासा
  • जिले में एटीएम से ताबड़तोड़ रुपये निकालने के मामले सामने आने पर पुलिस अधीक्षक ने घटना के खुलासे के निर्देश दिए थे.
  • इस क्रम में कोतवाली देहात पुलिस ठगी के एक मामले में तफ्तीश करने केडीसी के पास स्थित एक एटीएम पर गई थी.
  • यहां कार्रवाई के दौराना गिरोह के दो सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
  • पूछताछ में दोनों ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्य तिकोनी बाग के पास स्थित एसबीआई के एटीएम पर ठगी की घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं.
  • पुलिस ने तत्काल दबिश देकर वहां से गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 3 सदस्य भागने में सफल रहे.

एटीएम से ठगी के संबंध में जिले की कोतवाली नगर, कोतवाली देहात और फखरपुर थानों में 5 मुकदमे दर्ज हुए थे. इस मामले की तफ्तीश के दौरान इस गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार कर लिए गए. यह गिरोह एटीएम से कैश निकालने में मदद करने के नाम पर लोगों के एटीएम हासिल कर लेते थे. गैंग का मुख्य सरगना सुभाष पहले एटीएम में गार्ड की नौैकरी करता था. इसी दौरान उसने ठगी सीख ली. चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.
-डॉ. गौरव ग्रोवर, पुलिस अधीक्षक

बहराइच: जनपद में पुलिस ने एटीएम ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उनके कब्जे से विभिन्न बैंकों के सात एटीएम कार्ड, तीन मोटरसाइकिल, 10 हजार की नकदी बरामद की है. यह गिरोह एटीएम में लोगों को पैसा निकालने में मदद करने के बहाने बड़ी चालाकी से उनके एटीएम और पिनकोड नंबर हासिल कर लेता था. फिर उनके एटीएम से उनके बैंक खातों पर हाथ साफ कर देता था.

एटीएम गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार.
कैसे हुआ खुलासा
  • जिले में एटीएम से ताबड़तोड़ रुपये निकालने के मामले सामने आने पर पुलिस अधीक्षक ने घटना के खुलासे के निर्देश दिए थे.
  • इस क्रम में कोतवाली देहात पुलिस ठगी के एक मामले में तफ्तीश करने केडीसी के पास स्थित एक एटीएम पर गई थी.
  • यहां कार्रवाई के दौराना गिरोह के दो सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
  • पूछताछ में दोनों ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्य तिकोनी बाग के पास स्थित एसबीआई के एटीएम पर ठगी की घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं.
  • पुलिस ने तत्काल दबिश देकर वहां से गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 3 सदस्य भागने में सफल रहे.

एटीएम से ठगी के संबंध में जिले की कोतवाली नगर, कोतवाली देहात और फखरपुर थानों में 5 मुकदमे दर्ज हुए थे. इस मामले की तफ्तीश के दौरान इस गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार कर लिए गए. यह गिरोह एटीएम से कैश निकालने में मदद करने के नाम पर लोगों के एटीएम हासिल कर लेते थे. गैंग का मुख्य सरगना सुभाष पहले एटीएम में गार्ड की नौैकरी करता था. इसी दौरान उसने ठगी सीख ली. चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.
-डॉ. गौरव ग्रोवर, पुलिस अधीक्षक

Intro:एंकर- बहराइच में पुलिस ने एटीएम ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है . पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विभिन्न बैंकों के सात एटीएम कार्ड, तीन मोटरसाइकिल, ₹10200 नगद बरामद करने में सफलता हासिल की है . गिरोह का सरगना सुभाष सिंह पहले एटीएम में सुरक्षा गार्ड के पद पर तैनात था . यह गिरोह एटीएम में भोले भाले लोगों को पैसा निकालने में मदद करने के बहाने बडी चालाकी से उनके एटीएम और उनके कोड नंबर हासिल कर लेता था . फिर उनके एटीएम से उनके बैंक खातो पर हाथ साफ कर देता था . यह गिरोह ठगे गए एटीएम में बचे रुपयो से खरीदारी भी करता था .


Body:वीओ-1- गौर से देखिए यह वह शातिर एटीएम ठग गिरोह के सदस्य है . जो भोले भाले लोगों को एटीएम में पैसा निकालने में मदद करने के नाम पर उनके एटीएम और उनके कोड नंबर उड़ा देता था . यह गिरोह अपनी गतिविधियों को इतनी चालाकी से अंजाम देते थे कि किसी को भनक तक नहीं लगती थी . जिले में एटीएम से ताबड़तोड़ रुपए निकालने के मामले सामने आने पर पुलिस अधीक्षक ने घटना के खुलासे के निर्देश दिए थे . जिस क्रम में कोतवाली देहात पुलिस को बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी . जब वह एटीएम ठगी के एक मामले में तफ्तीश करने केडीसी के पास स्थित एक एटीएम पर गई थी . तभी गिरोह के दो सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए . पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्य तिकोनी बाग के पास स्थित एसबीआई के एटीएम पर ठगी की घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे हैं . पुलिस ने तत्काल दबिश देकर वहां से गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की . जबकि 3 सदस्य भागने में सफल रहे . पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि एटीएम से ठगी के संबंध में जिले की कोतवाली नगर , कोतवाली देहात और फखरपुर थानो में 5 मुकदमे दर्ज हुए थे . जिनके खुलासे में पुलिस लगी थी . तभी इस गिरोह के 4 सदस्य आज पुलिस के हत्थे चल गए . उन्होंने बताया कि यह गिरोह atm और उसके आसपास मंडराता रहता था . और एटीएम से रुपए निकालने में मदद करने के नाम पर उनके एटीएम और उनका कोड नंबर बड़ी ही चालाकी से हासिल कर लेता था . फिर उनके एटीएम से पैसे निकाल लेता था . एटीएम में बचे पैसों से यह गिरोह खरीदारी भी करता था . पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि वह किसी अनजान व्यक्ति से एटीएम से पैसे निकालने में कोई मदद ना ले .


Conclusion: सैयद मसूद कादरी
94 15 15 1963
बहराइच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.