बहराइच: जनपद में पुलिस ने एटीएम ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उनके कब्जे से विभिन्न बैंकों के सात एटीएम कार्ड, तीन मोटरसाइकिल, 10 हजार की नकदी बरामद की है. यह गिरोह एटीएम में लोगों को पैसा निकालने में मदद करने के बहाने बड़ी चालाकी से उनके एटीएम और पिनकोड नंबर हासिल कर लेता था. फिर उनके एटीएम से उनके बैंक खातों पर हाथ साफ कर देता था.
- जिले में एटीएम से ताबड़तोड़ रुपये निकालने के मामले सामने आने पर पुलिस अधीक्षक ने घटना के खुलासे के निर्देश दिए थे.
- इस क्रम में कोतवाली देहात पुलिस ठगी के एक मामले में तफ्तीश करने केडीसी के पास स्थित एक एटीएम पर गई थी.
- यहां कार्रवाई के दौराना गिरोह के दो सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
- पूछताछ में दोनों ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्य तिकोनी बाग के पास स्थित एसबीआई के एटीएम पर ठगी की घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं.
- पुलिस ने तत्काल दबिश देकर वहां से गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 3 सदस्य भागने में सफल रहे.
एटीएम से ठगी के संबंध में जिले की कोतवाली नगर, कोतवाली देहात और फखरपुर थानों में 5 मुकदमे दर्ज हुए थे. इस मामले की तफ्तीश के दौरान इस गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार कर लिए गए. यह गिरोह एटीएम से कैश निकालने में मदद करने के नाम पर लोगों के एटीएम हासिल कर लेते थे. गैंग का मुख्य सरगना सुभाष पहले एटीएम में गार्ड की नौैकरी करता था. इसी दौरान उसने ठगी सीख ली. चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.
-डॉ. गौरव ग्रोवर, पुलिस अधीक्षक