ETV Bharat / state

लाखों के जेवरात संग 3 शातिर चोर गिरफ्तार - बहराइच में चोरी

बहराइच जिले में पुलिस ने सीतापुर के रहने वाले 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी का माल बरामद किया है. गिरफ्तार चोरों को पुलिस जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 7:34 PM IST

बहराइच : देहात कोतवाली पुलिस ने सीतापुर निवासी 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी का माल भी बरामद किया है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पहले से कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज है. पुलिस ने आरोपितों को न्यायालय भेजा है.

कोतवाल ने दी जानकारी

कोतवाल पीपी सिंह ने बताया कि 10 अप्रैल की रात कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले सचिन शुक्ला के घर में रखे जेवरात को चोर चुरा ले गए थे. पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही थी. बुधवार भोर मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोरों का गिरोह सीतापुर के निवासी हैं. साथ ही यह भी सूचना मिली कि चोरों का गिरोह गोलवा घाट पुल के पास हनुमान मंदिर के निकट मौजूद है और बहराइच में चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में आए हुए हैं.

पुलिस की घेराबंदी

कोतवाल पीपी सिंह ने बताया कि सूचना को गंभीरता से लेते हुए वो पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, तभी तीन संदिग्ध लोग आते दिखाई दिए. पुलिस की जीप देखते ही वो सब भागने लगे. जिसके बाद घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया गया. पकड़े गए आरोपियों में सीतापुर जिले के तंबौर थाना क्षेत्र के निवासी साहबेआलम, जीशान और मुकीम शामिल हैं. तलाशी लेने पर इनके पास से सोने-चांदी के जेवरात के साथ अन्य सामान बरामद किया गया है. इस दौरान पुलिस टीम के साथ एसआई अरविंद कुमार मिश्रा, अनुराग प्रताप सिंह, आरक्षी राहुल वाजपेई और अंकित कुमार राणा शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें-योगी सरकार नहीं बचा पाई 'अखिलेश के 50 लैपटॉप', तालाबंद कमरे से चोरी

बहराइच : देहात कोतवाली पुलिस ने सीतापुर निवासी 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी का माल भी बरामद किया है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पहले से कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज है. पुलिस ने आरोपितों को न्यायालय भेजा है.

कोतवाल ने दी जानकारी

कोतवाल पीपी सिंह ने बताया कि 10 अप्रैल की रात कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले सचिन शुक्ला के घर में रखे जेवरात को चोर चुरा ले गए थे. पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही थी. बुधवार भोर मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोरों का गिरोह सीतापुर के निवासी हैं. साथ ही यह भी सूचना मिली कि चोरों का गिरोह गोलवा घाट पुल के पास हनुमान मंदिर के निकट मौजूद है और बहराइच में चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में आए हुए हैं.

पुलिस की घेराबंदी

कोतवाल पीपी सिंह ने बताया कि सूचना को गंभीरता से लेते हुए वो पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, तभी तीन संदिग्ध लोग आते दिखाई दिए. पुलिस की जीप देखते ही वो सब भागने लगे. जिसके बाद घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया गया. पकड़े गए आरोपियों में सीतापुर जिले के तंबौर थाना क्षेत्र के निवासी साहबेआलम, जीशान और मुकीम शामिल हैं. तलाशी लेने पर इनके पास से सोने-चांदी के जेवरात के साथ अन्य सामान बरामद किया गया है. इस दौरान पुलिस टीम के साथ एसआई अरविंद कुमार मिश्रा, अनुराग प्रताप सिंह, आरक्षी राहुल वाजपेई और अंकित कुमार राणा शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें-योगी सरकार नहीं बचा पाई 'अखिलेश के 50 लैपटॉप', तालाबंद कमरे से चोरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.