बहराइच: जिले के थाना दरगाह शरीफ में फर्जी हस्ताक्षर बनाकर बैंक खाते से 18 लाख रुपये निकालने वाले जालसाज को एसओजी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. शातिर अपराधी बड़ी चालाकी से चेक बुक चोरी करके फर्जी हस्ताक्षर बनाकर बैंक से रुपये अपनी मां के खाते में ट्रांसफर करा दिए.
मामला बहराइच जिले के दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र का है. सीओ सिटी टीएन दुबे ने बताया कि थाना जरवल रोड के ग्राम बहरामपुर निवासी शत्रोहन का जरवल कस्बा में कृषि ऋण खाता चल रहा था. अभियुक्त ओम प्रकाश मिश्रा ने वादी शत्रोहन को कृषि ऋण बनवाने का लालच दिया. ओम प्रकाश मिश्रा ने खसरा खतौनी को लगाकर इंडियन बैंक बहराइच से 5 वर्षों के लिए 27 लाख रुपए का ऋण मंजूर कराया.
इसके बाद ओम प्रकाश मिश्रा ने बड़ी चालाकी से चेक बुक अपने पास रख लिया और दो बार में 18 लाख रुपये अपनी मां के खाता शांति ब्रिक फील्ड में ट्रांसफर करा दिए. ओम प्रकाश मिश्रा पुनः शत्रोहन के खाता इंडियन बैंक पर दो चेकों के माध्यम भुगतान के लिए गया. शक होने पर शाखा प्रबंधक ने शत्रोहन को फोन के माध्यम से जानकारी दी.
शत्रोहन ने तत्काल जाकर बैंक में भुगतान रुकवाया. शत्रोहन ने अभियुक्त ओम प्रकाश मिश्रा और उनकी माता शांति देवी के विरुद्ध थाना दरगाह शरीफ में अभियोग पंजीकृत कराया. विवेचना के दौरान हस्ताक्षर मिलान के लिए कागजात को विधि प्रयोगशाला महानगर लखनऊ भेजा गया, जिसका परिणाम प्राप्त होने के बाद थाना दरगाह शरीफ पुलिस और एसओजी की टीम ने अभियुक्त को बुधवार शाम गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.