बहराइच: नेपाल सीमावर्ती थाना मोतीपुर क्षेत्र के बलई गांव में दबंगों ने पुलिस और आबकारी टीम पर हमला कर दिया. पुलिस और आबकारी विभाग की टीम अवैध शराब बनाने की सूचना पर छापेमारी करने बलाई गांव गई थी. हमले में पुलिस और आबकारी विभाग के कई वाहन की तोड़फोड़ की. इस दौरान पुलिस विभाग के एक सब इंस्पेक्टर घायल हो गए. पुलिस ने घटना के संबंध में दो मुकदमे दर्ज कर 16 लोगों को गिरफ्तार किया है.
- बलाई गांव में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री की सूचना पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने छापामारी की.
- छापेमारी पर 150 लीटर कच्ची शराब, 1 हजार कुंटल कच्ची शराब बनाने का लहन नष्ट किया.
- 510 बोतल नेपाली शराब और कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गए.
- बरामदगी के बाद वापस लौटते समय दबंगों ने पुलिस और आबकारी विभाग की टीम पर हमला कर दिया.
- दबंगों ने पुलिस और आबकारी विभाग की टीम पर जमकर पथराव किया.
- इसमें पुलिस और आबकारी विभाग की कई वाहनों की तोड़फोड़ की गई.
- हमले में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर घायल हो गए .
छापेमारी के बाद वापस लौटते समय पुलिस और आबकारी टीम पर दबंगों ने हमला कर दिया. कई वाहनों के शीशे टूट गए. हमले में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर घायल हुए. घटना के संबंध में दो मामले दर्ज किए गए हैं. घटना के संबंध में 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कुछ की पहचान की जा रही है. अन्य लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा .
-रविंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक