बहराइच : आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे. रैली को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जनसभा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है, भीषण गर्मी के बावजूद दूर-दराज से लोग रैली में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं.
- लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में होने वाले मतदान के लिए भाजपा बेहद गंभीर है.
- इसके चलते आज पीएम मोदी बहराइच में जनसभा को संबोधित करेंगे.
- जहां वह चार लोकसभा क्षेत्रों बहराइच, कैसरगंज, गोंडा, श्रावस्ती की जनसभा को सम्बोधित करेंगे.
- रैली को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
- प्रशासन का कहना है कि रैली में आए किसी भी समर्थक को कोई परेशानी न हो इसका हम विशेष ध्यान रखेंगे.
जनसभा को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. भीड़ से बचने के लिये सैंकडों समर्थक रात से ही रैलीस्थल पर पहुंच गये है.