बहराइच: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान' का शुभारंभ किया. वहीं योजना के तहत पीएम मोदी ने जनपद के राठौना गांव के निवासी तिलकराम से सीधा संवाद किया. इस दौरान पीएम मोदी ने तिलकराम से घर परिवार और रोजगार के बारे में जानकारी ली.
पीएम मोदी के साथ संवाद को लेकर तिलकराम ने बताया कि कोरोना काल के दौरान कुछ परेशानियां जरूर सामने आईं, लेकिन जबसे 'मनरेगा' में काम मिलना शुरू हुआ, तब से सभी दिक्कतें दूर हो गईं. तिलकराम ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें सरकार की तरफ से आवास मिला हुआ है, जिसके लिए तिलकराम ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया.
डीएम शंभू कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा प्रयास है कि लोगों को आवास और रोजगार मिले. इसी क्रम में उन्होंने 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान' का शुभारंभ किया. डीएम शंभू कुमार ने बताया कि इसी योजना के तहत गांव में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार देने का प्रयास किया जा रहा है.
इसी तरह पीएम मोदी ने वीडियो क्रांफ्रेसिंग के जरिए गोंडा, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर और जालौन जिले के तमाम प्रवासी मजदूर और स्वयं सहायता समूह चलाने वाली महिलाओं से भी बातचीत की.
इसे भी पढे़ं- बहराइच: रात में निकलने वाले जानवर से इलाके में मचा हड़कंप