बहराइचः बीआरसी केंद्र गजाधरपुर में संकुल स्तरीय बैठक में प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों की बैठक हुई. खंड शिक्षा अधिकारी संतोषी राणा ने विद्यालयों में ड्रेस वितरण पुस्तक वितरण खाद्यान्न वितरण कन्वर्जन ट्रांसफर पर विद्यालयवार समीक्षा किया. बैठक में शिक्षकों को प्रेरक स्कूल बनाने का संकल्प दिलाया गया.
नेशनल स्कॉलरशिप योजना का जानकार दी
डायट प्राचार्य उदय राज ने कहा कि विद्यालय में वॉल पेंटिंग व शौचालय की साफ-सफाई इसके अलावा रसोईघर व रसोई घर में कर्तव्य बोर्ड समय श्रेणी होना चाहिए. ये सभी आदर्श विद्यालय के गुण होने चाहिए. उन्होंने सभी शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए. शिक्षक संकुल साकेत भूषण तिवारी ने प्रेरणा लक्ष्य की विस्तार से जानकारी दी. शिक्षक सुरेंद्र गौड़ ने बच्चों को कैसे पढ़ाये, लिखवाएं, गाना-बोलना आदि के बारे में बताया. जिलेदार वर्मा, राजकिशोर सिंह, राम प्रसाद वर्मा, अशोक पांडे, मधुलिका चौधरी अवधेश झा, बिलाल अंसारी, कलीम ने नेशनल स्कॉलरशिप योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
विद्यालय की रंगाई-पुता करने के निर्देश
खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी विद्यालयों में वाल पेंटिंग और भवन रंगाई-पुताई मानक के अनुसार कराने का निर्देश दिया. विद्यालय विकास योजना को पूरा कर जमा करने का निर्देश खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा दिया गया. अंत में खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों को प्रेरक स्कूल बनाने का संकल्प दिलाया. इस बैठक में निर्भय राज सिंह, तनवीर आलम, सुखद राज सिंह शुबास वर्मा, इरसाद अहमद, अमित आर्य, फुरकान बाबु लाल, निज्ममुदिन, प्रिया, कलीम सिद्दीकी, नसीब आलम, शमीम सिद्दीकी, उपेंद्र उपाध्याय विभा देवी, चंचरीक पांडे, देवेंद्र नाथ शुक्ला, नकुल कुमार, रजत सिंह आदि मौजूद रहे.