बहराइचः थाना सुजौली अन्तर्गत प्रसिद्ध कारीकोट मन्दिर के मेला मैदान में वालीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट में बहराइच, लखीमपुर और सीतापुर जिले की 16 टीमों ने प्रतिभाग किया. इस टूर्नामेंट की शुरुआत योगेश चन्द्र द्विवेदी ने वैदिक मंत्रों के साथ ग्राम विकास अधिकारी ने फीता काटकर किया.
आजमगढ़ ने चफरिया की टीम को हराया
वालीबॉल टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि सुशील सिंह ग्राम विकास अधिकारी, विशिष्ट अतिथि शारदा सहायक परियोजना इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य, योगेश चंद्र द्विवेदी और अरुण सिंह खम्भारखेड़ा चीनी मिल रहे. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच चफरिया और आजमगढ़ की टीमों के बीच खेला गया. जिसमें आजमगढ़ की टीम ने लगातार दो सेट 21-25 और 23-25 से जीतकर चफरिया को हराया.
टूर्नामेंट में खेले गए 15 मैच
टूर्नामेंट के दौरान विभिन्न टीमों के बीच 15 मैच खेले गए टूर्नामेंट के दौरान दर्शकों ने लगातार अच्छा खेलने वाले खिलाड़ियों की प्रशंसा की. टूर्नामेंट का फाइनल मैच कारीकोट और तिकुनिया के बीच खेला गया, जिसमें तिकुनिया की टीम ने पांच सेट का मुकाबला 3-1 से अपने नाम किया और टूर्नामेंट की विजेता बनी.
ट्रॉफी और नकद पुरस्कार देकर किया सम्मानित
तिकुनिया टीम के कप्तान खालिद को मुख्य अतिथि ने ट्रॉफी व नकद पुरस्कार प्रदान किया. टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर का इनाम कारीकोट के आदित्य प्रताप सिंह को दिया गया. इस अवसर पर विजय सिंह राठौर, संदीप सेन, अभय नर सिंह राणा, जंग हिंदुस्तानी, रमेश प्रधान, अरुण सिंह चौहान और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति और दर्शक उपस्थित रहे.