बहराइच: जिले में कैसरगंज थाने पर होली के मद्देनजर सोमवार को पीस मीटिंग का आयोजन किया गया. पीस मीटिंग के माध्यम से पुलिस और प्रशासन ने आगामी त्योहार पर किसी प्रकार का कोई विवाद या अप्रिय घटना से बचने पर जोर दिया.
इस पीस मीटिंग में कैसरगंज के सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे. इस मीटिंग में सीओ जंग बहादुर यादव के साथ उपजिलाधिकारी कैसरगंज और कैसरगंज थाना प्रभारी संजय सिंह भी शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: राधा रानी मंदिर श्रद्धालु ले रहे होली का आनंद
इस मीटिंग का उद्देश्य आगामी होली के त्योहार में किसी भी प्रकार का विवाद न उत्पन्न हो. होलिका दहन के स्थानों व जिन स्थानों से होली का जुलूस निकलता है. वहां पर कोई विवाद न उत्पन्न हो, इसलिए मामलों की जानकारी ली जा रही है.
- जंग बहादुर यादव, सीओ