बहराइच: जिले के तेजवापुर महसी विकास खंड के सिकन्दरपुर में अखिल भारतीय गायत्री परिवार के तत्वावधान में पंच कुंडीय गायत्री यज्ञ का शुभारंभ किया गया. यज्ञ से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई. सुबह 151 कन्याओं ने घड़ों में मनभावन बाबा मंदिर से जल भरा और शोभायात्रा निकली. इसके बाद आच्युतानंद सूरज लाल विद्यालय परिसर में लाकर घट स्थापित किए.
लोक कल्याण के लिए किया गया आयोजन
कार्यक्रम आयोजक मंडल ने बताया कि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के सूक्ष्म संरक्षण में लोक कल्याण के लिए यह आयोजन किया गया. अखिल भारतीय गायत्री परिवार शांतिकुंज के तत्वावधान में 3 फरवरी से 7 फरवरी 2021 तक पंचकुंडीय यज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है. हरिद्वार से आई टीम ने कथा वाचक रामशंकर मिश्र, रमेश चंद्र त्रिपाठी संगीत विशेषज्ञ, विपिन कुमार, जमुना प्रसाद, इंद्रेश कुमार शामिल हैं. कार्यक्रम में करुणा शंकर शुक्ल प्रबन्धक, ब्रजेन्द्र मिश्र प्राचार्य, मनीराम मिश्र पूर्व अध्यापक,अनिल तिवारी, हरिओम पाण्डेय, मधुसूदन शुक्ला, कैलाश नाथ शुक्ल, दुर्गेश कुशवाहा आदि उपस्थित रहे.