बहराइच: जिले के तहसील मिहींपुरवा क्षेत्र के मिहींपुरवा बाजार के जरही रोड पर स्थित सरकारी धान क्रय केंद्र पर घटतौली का आरोप लगा है. भारतीय खाद्य निगम गोंडा की ओर से संचालित इस क्रय केंद्र पर क्षेत्रीय किसानों का धान खरीदा जाता है.
मिहींपुरवा विकासखंड के ग्राम पंचायत गोपिया निवासी पीड़ित किसान लच्छीराम ने क्रय केंद्र पर घटतौली का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वह 4 दिन पूर्व अपना धान सरकारी क्रय केंद्र पर बेचने आये थे, जहां पर क्रय केंद्र प्रभारी और उनके दो अन्य साथियों ने उनके धान की तौल कराई. इसके बाद धान की मात्रा को रजिस्टर पर गलत तरीके से दर्ज किया गया.
जनसुनवाई पोर्टल पर की शिकायत
किसान लच्छीराम ने कहा कि भारतीय खाद्य निगम गोंडा धान क्रय केंद्र के नाम की भुगतान रसीद बनाते समय उनके धान तौल का सही वजन नहीं लिखा गया. उन्होंने कहा कि धान खरीद रजिस्टर और रसीद पर पहले उनसे हस्ताक्षर ले लिए गए, उसके बाद धान तौल की गई. धान तौल के समय 41 किलो 400 प्रति बोरा तौल हुआ, जिसमें उनका धान 151 बोरे में कुल 60 कुंटल 40 किलो बना था, लेकिन धान क्रय केंद्र पर कालाबाजारी करते हुये सरकारी रसीद पर 48 कुंतल 40 किलो ही दर्ज किया गया, जिससे उनका 12 कुंतल धान का नुकसान हुआ है. इसके संबंध में लच्छीराम ने जनसुनवाई पोर्टल एवं उप जिलाधिकारी को पत्र लिख कर अवगत कराया है.
बदनाम करने के लिए लगा रहे आरोप
भारतीय खाद्य निगम गोंडा की ओर से जरही रोड पर संचालित धान क्रय केंद्र के प्रभारी अजवर ने कहा कि केंद्र पर काफी दिनों से धान क्रय किया जा रहा है, लेकिन अभी तक किसी किसान ने धान क्रय में घटतौली की शिकायत नहीं की. उनका कहना है कि धान क्रय केन्द्र पर लगाये गये आरोप बेबुनियाद व फर्जी हैं. कुछ लोगों की ओर से क्रय केन्द्र को बदनाम कराने के लिये ऐसा कराया जा रहा है.