बहराइच : उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के निर्देश पर यूपी राज्य भंडारण निगम द्वारा 25 लाख रुपये की लागत से 50 बेड के मैटरनिटी विंग कैसरगंज में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा. कोरोना जैसी महामारी में बढ़ते मरीजों की संख्या और बेडों की कमी को देखते हुए यह निर्णय लियाा गया है.
यह भी पढ़ें : 114 ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ मतदान : राज्य निर्वाचन आयोग
उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम के सी.एस.आर. फंड से प्रदेश के किसी एक जनपद के सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाने का निर्णय लिया गया था. ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए प्रदेश के सभी 8 आकांक्षात्मक जनपदों बहराइच, बलरामपुर, चंदौली, चित्रकूट, फतेहपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर और सोनभद्र पर विचार विमर्श के उपरान्त प्राथमिकता के आधार पर जनपद बहराइच का चयन किया गया है.