हरदोई: जिले के बावन इलाके में आज सैकड़ों कंबाइन मशीन मालिकों ने जिला प्रशासन के प्रति जमकर आक्रोश व्यक्त किया. प्रदर्शन करने के बाद सभी ने चक्का जाम कर नारेबाजी की. आरोप है की पराली जलाने पर कंबाइन वालों को भी दोषी ठहराया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा किसानों के साथ-साथ कंबाइन मालिकों के ऊपर भी जुर्माना लगाया गया है.
आदेशों को लेकर हुआ विरोध प्रदर्शन
कंबाइन मशीन के मालिकों का आक्रोश
कंबाइन मशीन के मालिकों के ऊपर भी जुर्माना लगाए जाने के निर्देशों पर मशीन मालिकों ने आक्रोश व्यक्त किया है. बावन इलाके के जगदीशपुर के मुख्य मार्ग पर मशीन मालिकों ने जाम कर आक्रोश व्यक्त किया. प्रदर्शनकर्ताओं ने मांग की है कि किसानों द्वारा पराली जलाए जाने के बाद सिर्फ किसानों के ऊपर ही कार्रवाई हो. उससे हम कंबाइन मालिकों को दूर रखा जाए. एसएमएस प्राप्त होने पर ही मशीन चालए जाने के निर्देशों को भी प्रदर्शनकर्ताओं ने नकारा और इन आदेशों को वापस लेने की माग की. वहीं स्थानीय पुलिस ने मौके पर आकर इन्हें समझाने का काम किया और मामले को शांत कराया.
जिला प्रशासन के जिम्मेदारों ने किसानों के पराली जलाने के लिए हम कंबाइन मशीन के मालिकों को भी दोषी ठहराया है. हम दिन में 20 से 25 खेतों की कटाई करते हैं. अगर हम सभी की ये जिम्मेदारी लेंगे कि वहां पराली न जले तो कैसे चलेगा.
-सुखवंत सिंह, कंबाइन मालिक