बहराइच: सरकार की ओर से जिले की नगर पालिका परिषद के लिए पांच सभासद नामित किए गए. गुरुवार को नगर पालिका परिषद बहराइच के सभागार में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मधुसूदन ने इन नामित पांच सदस्य प्रभा सोनी, जितेन्द्र अग्रवाल, संजय जायसवाल, दुर्गेश पाण्डेय व रोली सोनी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सभासदों को नामित कर शहर की जनता की आवाज को नगरपालिका तक पहुंचाने का सार्थक प्रयास किया है. उन्होंने नामित सभासदों से अपेक्षा की कि वह नगर का भ्रमण कर मूलभूत समस्याओं को संकलित करें और बोर्ड की मीटिंग में उसे सार्वजनिक करें. अनुपमा जायसवाल ने कहा कि सभासद समस्या के निराकरण के लिए अपने स्तर से प्रयास करें.
शपथ ग्रहण समारोह में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मधुसूदन ने नामित सभासदों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपने काम को ईमानदारी से करने की बात कही.