बहराइच: कोरोना दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. जिले में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि नहीं हुई है. अब तक कुल 83 कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. इनमें से 77 के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. छह व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.
जिले में विदेश यात्रा से लौटे 218 व्यक्तियों में से 186 व्यक्तियों का होम क्वारंटाइन पूरा हो गया है. 32 व्यक्तियों को अभी और क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं.
![बहराइच में कोरोना वायरस का एक भी मामला नहींं](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-bah-04-samples-of-corona-suspects-sent-to-bahraich-77-report-turned-out-to-be-negative-visual-bite-7203448_11042020224729_1104f_1586625449_801.jpg)
जिले में कड़ाई से कराया जा रहा लॉकडाउन का पालन
जिले में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है. अब तक एक भी कोरोना पॉजिटिव का कोई केस सामने नहीं आया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि विदेश यात्रा से लौटे 218 व्यक्तियों में से 186 व्यक्तियों का होम क्वॉरेंटाइन पूरा हो गया है.
32 व्यक्तियों को अभी होम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ विभाग उनकी निगरानी कर रहा है. उन्होंने बताया कि फैसिलिटी क्वारंटाइन में 77 व्यक्तियों को रखा गया है. इनमें से 59 व्यक्तियों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं 18 व्यक्ति अभी भी फैसिलिटी क्वारंटाइन में है.
![बहराइच में कोरोना वायरस का एक भी मामला नहींं](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-bah-04-samples-of-corona-suspects-sent-to-bahraich-77-report-turned-out-to-be-negative-visual-bite-7203448_11042020224729_1104f_1586625449_626.jpg)
कोरोनावायरस के संदिग्ध 83 मरीजों के सैंपल जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजे गए हैं. जिनमें से 77 व्यक्तियों के सैंपल नेगेटिव आए हैं, जबकि 6 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.