ETV Bharat / state

बहराइचः टीकाकरण के बाद 41 दिन की बच्ची की मौत, परिजनों ने लगाया आरोप

यूपी के बहराइच में 41 दिन की बच्ची की मौत का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि बच्ची की मौत टीका लगने से हुई. वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी का कहना है कि बच्ची का वजन लगातार कम हो रहा था.

etv bharat
टीका करण के बाद बच्ची की मौत.
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 11:04 AM IST

बहराइचः स्वास्थ्य विभाग मासूम बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान चलाता है, लेकिन बहराइच में टीकाकरण के बाद एक मासूम की मौत होने का मामला सामने आया है. घटना थाना नवाबगंज क्षेत्र के रहीम नगर गांव की है.

गांव निवासी त्रिभुवन यादव की 41 दिन की बच्ची की बीसीजी का टीका लगने के बाद मौत हो गई. परिजन टीकाकरण से मौत की बात कह रहे हैं. हालांकि स्वास्थ विभाग टीकाकरण से मौत होने के आरोप को सिरे से नकारा है. उसका कहना है कि बच्ची पहले से बीमार थी. इसकी वजह से बच्ची की मौत हुई है.

टीका करण के बाद बच्ची की मौत.


परिजनों का आरोप टीका लागने के बाद गई बच्ची की जान

  • मामला थाना नवाबगंज क्षेत्र के रहीम नगर गांव का है.
  • यहां रहने वाले त्रिभुवन यादव की 41 दिनों की बच्ची की मौत हो गई.
  • परिजनों का आरोप है कि बच्ची की मौत बीसीजी का टीका लगने के चंद घंटों बाद हो गई.
  • बच्ची को पहले से ही दस्त की बीमारी थी उसी का इलाज कराने के लिए एनएन अस्पताल में भर्ती कराया था.
  • अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने टीकाकरण से बच्ची की मौत के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.
  • इनका कहना है कि बच्ची का पहले से ही वजन कम था.

दस्त की दवा कराने के लिए ले गए थे. बहन जी ने कहा कि टीका लगवा लो. टीका लगने के कुछ ही देर बाद बेटी की मौत हो गई.
-सर जीवन, मृतक बच्ची की मां

टीका लगने के लगभग 6 से 7 घंटे बाद शाम को बच्ची की मौत हो गई. जांच करने पर पता चला की बच्ची का वजन कम था और लगातार कम हो रहा था. परिजन इसके लिए प्राइवेट जगहों पर ले रहे थे. बच्ची के दादा से बात करने पर पता चला कि बच्ची को पहले से ही दिक्कत थी.
-डॉ. अजीत चंद्रा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी

बहराइचः स्वास्थ्य विभाग मासूम बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान चलाता है, लेकिन बहराइच में टीकाकरण के बाद एक मासूम की मौत होने का मामला सामने आया है. घटना थाना नवाबगंज क्षेत्र के रहीम नगर गांव की है.

गांव निवासी त्रिभुवन यादव की 41 दिन की बच्ची की बीसीजी का टीका लगने के बाद मौत हो गई. परिजन टीकाकरण से मौत की बात कह रहे हैं. हालांकि स्वास्थ विभाग टीकाकरण से मौत होने के आरोप को सिरे से नकारा है. उसका कहना है कि बच्ची पहले से बीमार थी. इसकी वजह से बच्ची की मौत हुई है.

टीका करण के बाद बच्ची की मौत.


परिजनों का आरोप टीका लागने के बाद गई बच्ची की जान

  • मामला थाना नवाबगंज क्षेत्र के रहीम नगर गांव का है.
  • यहां रहने वाले त्रिभुवन यादव की 41 दिनों की बच्ची की मौत हो गई.
  • परिजनों का आरोप है कि बच्ची की मौत बीसीजी का टीका लगने के चंद घंटों बाद हो गई.
  • बच्ची को पहले से ही दस्त की बीमारी थी उसी का इलाज कराने के लिए एनएन अस्पताल में भर्ती कराया था.
  • अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने टीकाकरण से बच्ची की मौत के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.
  • इनका कहना है कि बच्ची का पहले से ही वजन कम था.

दस्त की दवा कराने के लिए ले गए थे. बहन जी ने कहा कि टीका लगवा लो. टीका लगने के कुछ ही देर बाद बेटी की मौत हो गई.
-सर जीवन, मृतक बच्ची की मां

टीका लगने के लगभग 6 से 7 घंटे बाद शाम को बच्ची की मौत हो गई. जांच करने पर पता चला की बच्ची का वजन कम था और लगातार कम हो रहा था. परिजन इसके लिए प्राइवेट जगहों पर ले रहे थे. बच्ची के दादा से बात करने पर पता चला कि बच्ची को पहले से ही दिक्कत थी.
-डॉ. अजीत चंद्रा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी

Intro:एंकर-स्वास्थ विभाग मासूम बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान चलाता है लेकिन बहराइच में टीकाकरण के बाद एक मासूम की मौत होने का मामला सामने आया है घटना थाना नवाबगंज क्षेत्र के रहीम नगर गांव की है गांव निवासी त्रिभुवन यादव की 41 दिन की बच्ची तारा देवी की बीसीजी का टीका लगने के बाद मौत हो गई परिजन टीकाकरण से मौत की बात कह रहे हैं हालांकि स्वास्थ विभाग टीकाकरण से मौत होने के आरोप को सिरे से नकार रहा है उसका कहना है कि बच्ची पहले से बीमार थी उसकी बीमारी के चलते मौत हुई है।Body:वीओ-1-जिले के थाना नवाबगंज क्षेत्र के रहीम नगर गांव में त्रिभुवन यादव की 48 दिन की बच्ची तारा देवी की बीसीजी का टीका लगने के चंद घंटों बाद मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि टीका लगने के 2 घंटे बाद बच्चे की मौत हो गई। बच्ची की मां सर जीवन ने बताया कि बच्ची को पहले से दस्त आ रहा था उसका इलाज कराने के लिए एनएन के पास भेजा गया था। जहां एएनएम ने उसे बीसीजी का टीका लगा दिया टीका लगते ही बच्ची की हालत गंभीर हो गई थोड़ी देर बाद बच्ची की मौत हो गई। परिजन टीका लगने से बच्ची की मौत होने की बात कह रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजीत चंद्रा ने टीकाकरण के बाद बच्ची की मौत के आरोपों को सिरे से खारिज कर रहे हैं। उनका कहना है कि घटना की सूचना पर स्थलीय सत्यापन किया गया तो पता चला कि बच्ची का जन्म से ही वजन कम था अचानक उसकी मौत की सूचना आने से ऐसा लग रहा था कि उसकी मौत बीमारी से हुई है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण से बच्ची की मौत नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि बच्ची के बाबा ने बच्ची के पहले से बीमार और कमजोर होने की बात बताई है।
बाइट-1-डॉ अजीत चंद्रा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी 2-सर जीवन मृतक बच्ची की मां 3-मृतक बच्ची के बाबाConclusion:सैयद मसूद कादरी
94 15 15 1963
बहराइच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.