बहराइचः जिले के थाना फखरपुर क्षेत्र के सानिया इंटर कॉलेज में सोमवार को मिशन शक्ति कार्यक्रम हुआ. आयोजन नेहरू युवा केंद्र की ओर से किया गया. इस दौरान साथ ही युवा मंडल विकास अभियान कार्यक्रम भी हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा समन्वयक अनन्या सिंह ने की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए तमाम योजनाएं संचालित कर रखी हैं. उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वह शिक्षित बनें और अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझें.
जहां नारी की पूजा, वहां देवताओं का निवास
कार्यक्रम के दौरान नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा समन्वयक अनन्या सिंह ने कहा कि नारी एक है लेकिन उसके रूप अनेक हैं. कहीं वह मां के रूप में, कहीं बहन के रूप में, कहीं पत्नी के रूप में, कहीं देवरानी के रूप में और कहीं जेठानी के रूप में अपनी भूमिका निभाती है. देवताओं ने भी कहा है कि जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवताओं का वास होता है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी सात्विक त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि आकांक्षा भल्ला रहीं. कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक सुन्दर लाल अवस्थी ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत महिला सशक्तिकरण गीत से हुई.
लड़कियों की सुरक्षा के लिए तमाम स्कीम
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनन्या सिंह ने कहा कि आज लड़कियां असुरक्षित हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए सरकार तमाम तरीके की स्कीम चला रही है. महिला हेल्पलाइन, एंबुलेंस सुविधा, पुलिस सहायता की जानकारी मोबाइल से ही प्राप्त कर सकते हैं. अपनी सुरक्षा अपने हाथ में है. नारियां शिक्षित हों और अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझें. महिला और पुरूष का अधिकार बराबर हैं. अगर पुरुष फोर्स में हैं तो महिला भी फोर्स में हैं. पुरुष पायलट है तो महिला भी पायलट होती है. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि आपको लगता है कि आपका कोई अनजान व्यक्ति कॉलेज, कोचिंग आदि से आते-जाते पीछा कर रहा है तो आप मां, दादी, चाची शिक्षिका किसी को भी बताएं और उसका विरोध करें.
जल संरक्षण जरूरी
आयोजन के दौरान युवा नेता योगेंद्र प्रकाश मिश्रा ने सरकार की ओर से चल रहीं विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला. जल संरक्षण जैसे अनेकों विषयों के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि यदि आज हम नहीं चेते तो बहुत देर हो जाएगी. हम कुएं व नदी का पानी पीने वाले बोतल के पानी पर आ गए हैं. आगे क्या होगा आप स्वयं सोचें.
नेहरू युवा केंद्र पर डाला प्रकाश
सुन्दर लाल अवस्थी ने नेहरू युवा केन्द्र पर प्रकाश डाला और युवक-युवतियों को नेहरू युवा केंद्र द्वारा होने वाले कार्यक्रमों से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि ग्रामीण युवाओं को राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में भाग लेने और के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व एवं कौशल विकास के सुअवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ही नेहरू युवा केंद्र की स्थापना की गई थी. नेहरू युवा केंद्र संगठन के उद्देश दो प्रकार के हैं. ग्रामीण युवाओं को राष्ट्र निर्माण गतिविधियों में शामिल कराना है. आधुनिक धर्मनिरपेक्ष और तकनीकी राष्ट्र के सृजनकारी नागरिक बन सकें. इस मौके पर स्वयंसेवक अभिमन्यु सिंह, जगदीश मिश्रा, सविता बाजपेयी, पूर्व स्वयंसेवक मयंक तिवारी, हरिओम मिश्रा युवा मंडल की साहिम फातिमा साधना सिंह ,दाऊद, श्रेया, अंजली, काजल, अश्विन आदि के साथ अन्य युवा मण्डल व महिला मण्डल के सदस्य मौजूद रहे.