बहराइच : जिले में पहुंचे कैंसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा. मीडिया से बातचीत में कहा कि ये अपना नेता क्यों नही घोषित करते हैं?, इनका संयोजक कौन है?, इनसे एक ही सवाल पूछ लिया जाए कि प्रधानमंत्री कौन होगा?, एक नाम तो ये बता दें. इसी सवाल पर ही इंडिया गठबंधन भर-भराकर गिर जाएगा. एक तरीके से यह गठबंधन देश को धोखा देने का कार्यक्रम है.
एक ही पेड़ पर जुट रहे सांप और नेवले : भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने विपक्षियों के इंडिया गठबंधन को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि ये अपना नेता क्यों नहीं घोषित करते हैं?, दो-चार नाम क्यों नहीं बताते हैं, क्यों नहीं कहते कि उनका पीएम पद का दावेदार कौन है?. एक समय था जब लोग कांग्रेस के खिलाफ एकत्रित होते थे, आज गर्व करने का विषय है कि पीएम मोदी अपना दो कार्यकाल पूरा करने की ओर अग्रसर हैं. भाजपा को कैसे हराया जाए ?, इसके लिए एक ही पेड़ पर सांप, नेवले, मोर, पक्षी सब एकत्रित हो रहे हैं, जो एक-दूसरे के दुश्मन हैं.
राहुल गांधी में नहीं गंभीरता : भाजपा सांसद ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी 50 के ऊपर चल रहे हैं, आज भी वो गंभीर नहीं हो पाए हैं. जितनी गंभीरता एक नेता के अंदर होनी चाहिए उनके अंदर ऐसे कोई लक्षण नहीं दिखाई देते हैं. आंख मारना क्या है, झप्पी लेना क्या है. इससे पूर्व सांसद ने लखनऊ-बहराइच हाईवे पर एक बाइक शोरूम का उद्घाटन किया.
यह भी पढ़ें : यौन शोषण मामले में सांसद बृजभूषण शरण सिंह बोले- कोर्ट में है प्रकरण, बोलना ठीक नहीं, विरोधियों पर बरसे
सांसद बृजभूषण सिंह ने स्वामी प्रसाद मौर्य को बताया शिवद्रोही और गरीबों का द्रोही