बहराइचः पांच जून को राज ठाकरे के अयोध्या आगमन को लेकर भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह लगातार हमलावर हैं. वह इस मसले पर जनसभाएं कर जनसमर्थन जुटा रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को उन्होंने हरिहरपुर रैकवारी में सभा को संबोधित किया. इस दौरान भी वह राज ठाकरे पर हमला बोलते नजर आए. उन्होंने कहा कि जब तक राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांगेंगे तब तक अयोध्या में घुसने नहीं दिया जाएगा. मनसे प्रमुख ने उत्तर भारतीयों से दुर्व्यवहार किया है, यह बर्दाश्त से बाहर है.
भाजपा सांसद ने पूर्व विधायक अरुणवीर सिंह के आवास पर जनसमर्थन सभा को संबोधित किया. पांच जून को उन्होंने लोगों से अयोध्या पहुंचने के लिए कहा. भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुंवर अरूणवीर सिंह व तेजवापुर के ब्लाक प्रमुख अजीत प्रताप सिंह बबलू भैया ने उन्हें समर्थन दिया.
गौरतलब है कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे पांच जून को अपने समर्थकों के साथ अयोध्या पहुंच रहे हैं. भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह इसके विरोध में हैं. कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह पिछले कुछ दिनों से मनसे प्रमुख राज ठाकरे को चेतावनी देते नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक वह उत्तर भारत उन्हें अयोध्या में घुसने नहीं दिया जाएगा. इसे लेकर वह लगातार जनसमर्थन भी जुटा रहे हैं.
बृजभूषण सिंह ने कहा कि चाहे महाराष्ट्र में ऑटो चलाने वाले उत्तर भारतीय हों, फल विक्रेता हों, पत्रकार हों, फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग हों या फिर आम नागरिक, हर किसी पर उनकी पार्टी ने अत्याचार किया. इसके लिए उन्हें हाथ जोड़कर पहले माफी मांगनी होगी. इसके बाद ही राज ठाकरे को अयोध्या में घुसने देंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप