ETV Bharat / state

बहराइच में सांसद ने किया पोषण माह का शुभारंभ

बहराइच जिले में सोमवार को डीएम शंभू कुमार की मौजूदगी में सांसद अक्षयबर लाल गौड़ ने पोषण माह की शुरुआत की. इस दौरान पोषण वैन को सांसद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. डीएम ने कहा कि इस माह में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

etv bharat
पोषण माह की शुरुआत
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 4:31 PM IST

बहराइचः कुपोषित परिवारों एवं बच्चों तक विशेष सुविधा मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन ने सोमवार से राष्ट्रीय पोषण माह शुभारंभ किया. बहराइच के सांसद अक्षयबर लाल गौड़ ने पोषण वैन को हरी झंडी दिखाकर पोषण माह का शुभारंभ किया. इसके तहत सितंबर में कुपोषित परिवार एवं कुपोषित बच्चों तक सरकार की तरफ से विशेष सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगी.

इस मौके पर जिलाधिकारी शंभू कुमार ने बताया कि जनपद के जो भी कुपोषित बच्चे हैं, उन्हें समुचित आहार के साथ पर्याप्त मात्रा में दूध मिल सके. इसको लेकर विशेष व्यवस्था की जाएगी. जनपद में जो भी आंगनबाड़ी केंद्र हैं. उन सभी केंद्रों पर विशेष शिविर लगाए जाएंगे, जिसके तहत कुपोषित बच्चे एवं कुपोषित परिवारों को स्वस्थ रहने के लिए जागरूक किया जाएगा. जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि इस समय कोरोना काल चल रहा है. लिहाजा सभी कार्यक्रम समुचित तरीके से संपन्न कराए जाएंगे. इस दौरान सभी कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क का प्रयोग करना अत्यंत ही अनिवार्य होगा.

डीएम ने बताया कि इस पोषण माह में पूरे महीने सभी तहसीलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर भी जागरूकता अभियान चलाएंगे, जिनमें स्तनपान के महत्व, संस्थागत प्रसव, बच्चों के जन्म से पूर्व देखभाल, अनीमिया और बच्चे की वृद्धि की निगरानी जैसी थीमों पर आधारित कार्यक्रम शामिल होंगे. अभियान के तहत बच्चों का बौनापन, कमजोरी, कुपोषण एवं रक्तहीनता और कम वजन की समस्या को दूर करने के लिए समर्पित प्रयास किए जाएंगे.

बहराइचः कुपोषित परिवारों एवं बच्चों तक विशेष सुविधा मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन ने सोमवार से राष्ट्रीय पोषण माह शुभारंभ किया. बहराइच के सांसद अक्षयबर लाल गौड़ ने पोषण वैन को हरी झंडी दिखाकर पोषण माह का शुभारंभ किया. इसके तहत सितंबर में कुपोषित परिवार एवं कुपोषित बच्चों तक सरकार की तरफ से विशेष सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगी.

इस मौके पर जिलाधिकारी शंभू कुमार ने बताया कि जनपद के जो भी कुपोषित बच्चे हैं, उन्हें समुचित आहार के साथ पर्याप्त मात्रा में दूध मिल सके. इसको लेकर विशेष व्यवस्था की जाएगी. जनपद में जो भी आंगनबाड़ी केंद्र हैं. उन सभी केंद्रों पर विशेष शिविर लगाए जाएंगे, जिसके तहत कुपोषित बच्चे एवं कुपोषित परिवारों को स्वस्थ रहने के लिए जागरूक किया जाएगा. जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि इस समय कोरोना काल चल रहा है. लिहाजा सभी कार्यक्रम समुचित तरीके से संपन्न कराए जाएंगे. इस दौरान सभी कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क का प्रयोग करना अत्यंत ही अनिवार्य होगा.

डीएम ने बताया कि इस पोषण माह में पूरे महीने सभी तहसीलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर भी जागरूकता अभियान चलाएंगे, जिनमें स्तनपान के महत्व, संस्थागत प्रसव, बच्चों के जन्म से पूर्व देखभाल, अनीमिया और बच्चे की वृद्धि की निगरानी जैसी थीमों पर आधारित कार्यक्रम शामिल होंगे. अभियान के तहत बच्चों का बौनापन, कमजोरी, कुपोषण एवं रक्तहीनता और कम वजन की समस्या को दूर करने के लिए समर्पित प्रयास किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.