ETV Bharat / state

बहराइच: बारातियों से भरी पिकअप पलटी, 20 बाराती घायल - bahraich news

जनपद में बारातियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 20 बाराती घायल हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल बारातियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

घायल बाराती.
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 11:10 PM IST

बहराइच: बहराइच-लखनऊ हाईवे पर बारातियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. पिकअप में सवार 20 बाराती घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस को कॉल कर घायल बारातियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सात बारातियों की हालत गम्भीर बनी हुई हैं .

घायल बाराती.

पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी

  • बारात थाना फखरपुर क्षेत्र से कोतवाली देहात क्षेत्र के जब्दी गई हुई थी
  • मरौचा मोड के पास अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप.
  • स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल बारातियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

घर वापस जा रहे थे. रास्ते में पिकअप पलट गया. लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए.
बाराती

बारात वापस लौट रही थी. रास्ते में पिकअप पलट गई, जिसमें लगभग 20 लोग घायल हो गए. दो-तीन लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
डॉ. आरपी सिंह , ईएमओ इमरजेंसी

बहराइच: बहराइच-लखनऊ हाईवे पर बारातियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. पिकअप में सवार 20 बाराती घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस को कॉल कर घायल बारातियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सात बारातियों की हालत गम्भीर बनी हुई हैं .

घायल बाराती.

पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी

  • बारात थाना फखरपुर क्षेत्र से कोतवाली देहात क्षेत्र के जब्दी गई हुई थी
  • मरौचा मोड के पास अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप.
  • स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल बारातियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

घर वापस जा रहे थे. रास्ते में पिकअप पलट गया. लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए.
बाराती

बारात वापस लौट रही थी. रास्ते में पिकअप पलट गई, जिसमें लगभग 20 लोग घायल हो गए. दो-तीन लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
डॉ. आरपी सिंह , ईएमओ इमरजेंसी

Intro:एंकर- बहराइच में भीषण गर्मी और उस पर वाहनों की तेज रफ्तारी हादसों का कारण बन रही हैं . बहराइच लखनऊ हाईवे पर बारातियों से भरी पिकप अनियंत्रित होकर पलट गई . पिकअप के पलट ही बारातियों में कोहराम मच गया . पिकप मे 20 बाराती सवार थे .आसपास के लोगो ने तत्काल एम्बुलेंस को काल कर घायल बारातियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया .जहां सात बारातियों की हालत गम्भीर बनी हुई हैं .


Body:वीओ-1- बहराइच मे वाहनों की तेज रफ्तारी के चलते सडक हादसे थमते नजर नही आ रहे है .जिले के थाना फखरपुर क्षेत्र से बारात कोतवाली देहात क्षेत्र के जब्दी गयी थी . शादी के बाद बारात वापस लौट रही थी . बारातियों से भरी पिकप जैसे ही मरौचा मोड के पास पहुंची अनियंत्रित हो कर पलट . जिससें पिकप मे चीख पुकार मच गयी .स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को घटना की पुलिस को सूचना दी . स्थानीय लोगों के सहयोग से तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया .जहां सात बारातियों की हालत चिंताजनक बनी हुई हैं . पिकप मे बीस बाराती सवार थे . डा.के मुताबिक सात बारातियों की हालत गंभीर है जब अन्य घायल बाराती खतरे से बाहर हैं .
बाइट-1-बाराती 2-डा.आर.पी.सिंह (ईएमओ इमरजेंसी)


Conclusion:सय्यद मसूद कादरी
9415151963
बहराइच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.