बहराइच: बहराइच-लखनऊ हाईवे पर बारातियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. पिकअप में सवार 20 बाराती घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस को कॉल कर घायल बारातियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सात बारातियों की हालत गम्भीर बनी हुई हैं .
पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी
- बारात थाना फखरपुर क्षेत्र से कोतवाली देहात क्षेत्र के जब्दी गई हुई थी
- मरौचा मोड के पास अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप.
- स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल बारातियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
घर वापस जा रहे थे. रास्ते में पिकअप पलट गया. लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए.
बारातीबारात वापस लौट रही थी. रास्ते में पिकअप पलट गई, जिसमें लगभग 20 लोग घायल हो गए. दो-तीन लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
डॉ. आरपी सिंह , ईएमओ इमरजेंसी