बहराइच: जनपद में वर्तमान समय तक कोरोना वायरस (कोविड-19) का कोई भी पॉजीटिव केस नहीं है. भविष्य में यदि किसी क्षेत्र में कोई पॉजीटिव केस पाया जाता है तो उसके लिए प्रशासन ने प्लान तैयार कर चुकी है.
जिले में पॉजिटिव केस मिलते ही प्रशासन संबंधित व्यक्ति को आइसोलेट कर इलाके को सील करने की पूरी तैयारी कर ली है. कम्युनिटी को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से जरवल के ग्राम बढ़ौली में माॅक ड्रिल किया गया. माॅक ड्रिल में डीएम शम्भु कुमार और एसपी डाॅ. विपिन कुमार मिश्र के साथ-साथ सम्बन्धित अधिकारी व इस कार्य के लिए गठित की टीमें मौजूद रहीं.
माॅक ड्रिल के दौरान निर्धारित क्षेत्रों के लिए सभी 12 टीमों को आवश्यक लॉजिस्टिक, ग्लव्स, मास्क, सैनिटाइजर दिए गए. निर्धारित प्लान के तहत प्रत्येक टीमों को उनके क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया. इसी दौरान पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज भी किया गया. वहीं, टीमों द्वारा घर-घर जाकर सर्वे व स्वास्थ्य परीक्षण कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक के साथ-साथ हैण्डबिल का वितरण भी किया गया.
मौके पर मौजूद डीएम शम्भु कुमार ने सभी टीमों को निर्देश दिया कि कार्यवाही के दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करें. डीएम ने ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देशित किया कि सैनिटाइज करने वाले कर्मचारियों को उक्त प्रक्रिया के सम्बन्ध में समय-समय पर आवश्यक जानकारी देते रहें. यदि कोई व्यक्ति बाहर से आया है तो उसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाई जाए, ताकि समय समय रहते उसकी कोरोना जांच हो सके. बाहर आने वाले लोगों के पहचान छुपाने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सुरेश सिंह, उप जिलाधिकारी कैसरगंज बाबू राम, पुलिस क्षेत्राधिकारी जे.डी. यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार यादव, एस.एम.ओ. डाॅ. प्रिया बंसल, प्रभारी चिकित्साधिकारी रिसिया डाॅ. अतुल श्रीवास्तव, जरवल के डाॅ. निखिल सिंह सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें.