बहराइच: कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय बेहड़ा में पांच विकास कार्यों का गुरुवार को विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को सीधे मिल रहा है.
बता दें कि पांच विकास कार्यों में कस्तूरबा विद्यालय बेहड़ा का कायाकल्प, मुख्य मार्ग से टाॅवर व कस्तूरबा विद्यालय तक सीसी मार्ग निर्माण, तालाब तक नाला निर्माण व नकहुवा-नरोत्तमपुर से मंदिर तक सीसी निर्माण का कार्य शामिल है. विधायक सुरेश्वर सिंह ने इन विकास कार्यों का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को सीधे मिल रहा है.
विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा कि आयुष्मान कार्ड के जरिए जरूरतमंदों व गरीबों को मुफ्त में इलाज मुहैया हो सका है. घरौनी देकर लोगों को मालिकाना हक दिलाया गया है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में बिना लालच के जनप्रतिनिधि चुने. इस मौके पर घनश्याम सिंह, बीडीओ वीरेंद्र यादव ने कार्यक्रम को संबोधित किया.