ETV Bharat / state

विधायक ने आवास आवंटन में अनियमितता पर बीडीओ व एडीओ को लगाई फटकार

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में विधायक सुरेश्वर सिंह ने आवास आवंटन में अनियमितता पर बीडीओ व एडीओ को फटकार लगाई है. वह शुक्रवार को विकास कार्यों का लोकार्पण करने पहुंचे थे.

लोकार्पण
लोकार्पण
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 2:36 PM IST

बहराइचः जिले में विधायक सुरेश्वर सिंह ने आवास आवंटन में अनियमितता पर बीडीओ व एडीओ को फटकार लगाई है. वह विकास कार्यों का लोकार्पण करने पहुंचे थे. उन्होंने सामुदायिक शौचालय समेत 16 विकास कार्यों का लोकार्पण किया.

स्वेटर बांटे, पौधे रोपे
जिले के महसी ब्लॉक में गुरुवार शाम को मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक सुरेश्वर सिंह ने नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय, सड़क, कैटल शेड समेत 16 विकास कार्यों का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि गांवों के विकास में प्रदेश नित नए आयाम गढ़ रहा है. विधायक ने शिलापट्ट से परदा हटाकर विकास कार्यों का लोकार्पण किया. वहीं इस दौरान 11 पौधे रोपे गए. आवास योजना के 8 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र सौंपा. संविलियन विद्यालय सधुवापुर के 373 छात्र-छात्राओं को स्वेटर बांटे. माता प्रेरणा स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष मीरा देवी को शौचालय की चाभी व हस्तांतरण प्रमाणपत्र सौंपा.

विकास के लिए प्रयत्नशील
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गांवों के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील है. गांवों में गरीब परिवारों के लिए आवास, शौचालय, बेहतर सड़क, पेयजल समेत विभिन्न विकासकारी योजनाओं पर जोर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गांवों के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी. विधायक ने कहा कि विकास कार्यों से उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनने की राह पर अग्रसर है. सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. सभी गांवों को संपर्क मार्गों से जोड़ा जा रहा है. रेहुआ मंसूर गांव में आवास आवंटन की शिकायत पर विधायक ने बीडीओ एसपी सिंह व एडीओ प्रवीण श्रीवास्तव को फटकार लगाई. धांधली पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी. बीडीओ ने गांवों में मनरेगा, आवास योजना, शौचालय, खड़ंजा, नाली निर्माण आदि कार्यों की जानकारी ग्रामीणों को दी. उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांवों में शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. सभी गांवों को खुले में शौच से मुक्त रखने की कवायद चल रही है. इस मौके पर जिला तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा बीइओ धर्मेंद्र कुमार पाल,मंडल अध्यक्ष संजय त्रिवेदी, प्रधान दिनेश सिंह, धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, उमाशंकर गुप्ता, संजय त्रिपाठी, रणवीर सिंह, राघवराम त्रिपाठी, रामधीरज मिश्र, रामललन बाजपेई मौजूद रहे.

बहराइचः जिले में विधायक सुरेश्वर सिंह ने आवास आवंटन में अनियमितता पर बीडीओ व एडीओ को फटकार लगाई है. वह विकास कार्यों का लोकार्पण करने पहुंचे थे. उन्होंने सामुदायिक शौचालय समेत 16 विकास कार्यों का लोकार्पण किया.

स्वेटर बांटे, पौधे रोपे
जिले के महसी ब्लॉक में गुरुवार शाम को मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक सुरेश्वर सिंह ने नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय, सड़क, कैटल शेड समेत 16 विकास कार्यों का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि गांवों के विकास में प्रदेश नित नए आयाम गढ़ रहा है. विधायक ने शिलापट्ट से परदा हटाकर विकास कार्यों का लोकार्पण किया. वहीं इस दौरान 11 पौधे रोपे गए. आवास योजना के 8 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र सौंपा. संविलियन विद्यालय सधुवापुर के 373 छात्र-छात्राओं को स्वेटर बांटे. माता प्रेरणा स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष मीरा देवी को शौचालय की चाभी व हस्तांतरण प्रमाणपत्र सौंपा.

विकास के लिए प्रयत्नशील
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गांवों के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील है. गांवों में गरीब परिवारों के लिए आवास, शौचालय, बेहतर सड़क, पेयजल समेत विभिन्न विकासकारी योजनाओं पर जोर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गांवों के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी. विधायक ने कहा कि विकास कार्यों से उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनने की राह पर अग्रसर है. सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. सभी गांवों को संपर्क मार्गों से जोड़ा जा रहा है. रेहुआ मंसूर गांव में आवास आवंटन की शिकायत पर विधायक ने बीडीओ एसपी सिंह व एडीओ प्रवीण श्रीवास्तव को फटकार लगाई. धांधली पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी. बीडीओ ने गांवों में मनरेगा, आवास योजना, शौचालय, खड़ंजा, नाली निर्माण आदि कार्यों की जानकारी ग्रामीणों को दी. उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांवों में शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. सभी गांवों को खुले में शौच से मुक्त रखने की कवायद चल रही है. इस मौके पर जिला तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा बीइओ धर्मेंद्र कुमार पाल,मंडल अध्यक्ष संजय त्रिवेदी, प्रधान दिनेश सिंह, धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, उमाशंकर गुप्ता, संजय त्रिपाठी, रणवीर सिंह, राघवराम त्रिपाठी, रामधीरज मिश्र, रामललन बाजपेई मौजूद रहे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.