बहराइचः तेजवापुर विकास खंड मुख्यालय पर नवनिर्मित सरकारी भवनों के लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने राज्य वित्त योजना के तहत 2020-2021 में निर्मित मीटिंग हॉल, सभागार, सामुदायिक शौचालय का फीता काटकर और शिलापट्ट से पर्दा हटाकर लोकार्पण किया. वहीं उन्होंने परिसर में पौधे रोपकर सरकार की उपलब्धियों का बखान किया गया.
कार्यक्रम में महिलाओं ने लगाई प्रदर्शनी
कार्यक्रम विधायक सुरेश्वर सिंह ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. यहां उन्होंने मुख्य द्वार सभाकक्ष, मीटिंग हाल और सामुदायिक शौचालय लोकार्पण किया. वहीं कार्यक्रम में उन्होंने महिलाओं द्वारा लगाई गई गृह उद्योग में निर्मित अगरबत्ती, गेंहू के डंढल से बनी कलाकृतियां, बेकरी, नमकीन वस्तुओं की प्रर्दशनी का अवलोकन किया.
गर्भवती महिलाओं की कराई गोदभराई
कार्यक्रम में तीन गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व मासूमों को अन्नप्राशन कराया गया. इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ननकऊ, इसरावती, गायत्री टेढ़े, विजय कुमार, मुन्नी, बिपत, मसीहुन, साकिर अली, अंजली देवी कुंती देवी समेत 25 लाभार्थियों को आवास योजना के स्वीकृति प्रमाण पत्र सौंपे गए. कृष्णा स्वयं सहायता समूह सिसई हैदर को ऋण स्वीकृत पत्र सौंपा.
'बुनियादी सुविधाएं मजबूत कर रही भाजपा'
लाभार्थी बच्चों को घी और दूध के पैकेट बांटकर विधायक ने कहा कि सरकार जाति से ऊपर हटकर सर्व समाज के लिए कार्य करती है. पात्र व्यक्तियों को सरकार की योजनाएं का लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में सरकार बिजली, पानी, सड़क समेत बुनियादी सुविधाएं मजबूत हो रही हैं. इस दौरान ब्लॉक प्रमुख पेशकार राव, बीडीओ चंद्रभूषण यादव, सीडीपीओ अनुज कुमार, मंडल अध्यक्ष संजय त्रिवेदी, कौशलेंद्र प्रताप सिंह, करुणा शंकर दीक्षित, यज्ञनारायण मिश्र, जिला पंचायत सदस्य भरतलाल पांडेय, प्रमोद पाण्डेय, शिवनाथ पाण्डेय, प्रदुम्न मिश्र, सोनू मिश्र, सूरज जायसवाल, ओंकारनाथ श्रीवास्तव, सजल श्रीवास्तव, राजू शुक्ल सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.