बहराइच: प्रदेश के पंचायती राज मंत्री उपेंद्र तिवारी जिले के दौरे पर आए थे. उनका काफिला विद्युत व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच फंस गया. इसके बाद वह लोगों के पास पहुंचे और उनकी समस्याओं को सुना. उन्होंने बिजली ठप होने पर विभाग के अधिशासी अभियंता और अधीक्षण अभियंता को जमकर फटकार लगाई.
जिले के दौरे पर आए प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री उपेंद्र तिवारी बशीरगंज मोहल्ले में 3 दिन से ठप विद्युत आपूर्ति को लेकर खासे नाराज हुए. पंचायती राज मंत्री बिजली आपूर्ति के लिए धरना दे रहे नागरिकों के बीच पहुंचे और मोबाइल फोन से अधिशासी अभियंता और अधीक्षण अभियंता से बात की.
पढ़ें- बहराइच: कार ने 4 लोगों को रौंदा, सिपाही की बहादुरी से बची चालक की जान
अधिकारियों ने दिया आश्वासन-
राज मंत्री ने जिम्मेदार आधिकारियों को फटकारते हुए कहा यहां तीन दिन से बिजली नहीं है और विभाग को इसकी जानकारी नहीं है. इस पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने बिजली आपूर्ति सुधारने का आश्वासन दिया.
पढ़ें- बहराइच: दहेज लोभियों ने गर्भवती नवविवाहिता को पीट-पीटकर मार डाला
कई इलाकों में ठप रहती है बिजली आपूर्ति-
बशीरगंज, झिन्गहाघाट रोड, बक्शी पुरा, नाजिर पुरा, चौक बाजार समेत शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली का घंटों ठप रहना अब आम बात हो गई है. झिंगहाघाट क्षेत्र के लोगों का कहना है कि उनके क्षेत्र में 3 दिन से लगातार बिजली नहीं आई और बिजली विभाग के अधिकारी को इसकी कोई जानकारी नहीं है.