बहराइच: राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उत्तर प्रदेश के सदस्य श्याम लाल वाल्मीकि ने नगर पालिका परिषद बहराइच के वार्डों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वीपर कॉलोनी वजीरबाग में जल भराव की समस्या को देखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वहीं, पुराने सुलभ शौचालयों को अतिक्रमण मुक्त किये जाने के संबंध में विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
श्याम लाल वाल्मीकि ने कॉलोनी में निवास कर रहे सफाई कर्मियों के साथ बैठक की और उनकी समस्याओं को सुना. निरीक्षण के दौरान सफाई निरीक्षक सुरेश गोविंद व अवनीश दूबे, सफाई कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी सुधाकर वाल्मीकि, चौधरी रमेश वाल्मीकि, मदन निराला व अन्य संबंधित लोग मौजूद रहे.
इसे भी पढे़ं- जेल में बंद BJP नेता के नाम से फेसबुक पोस्ट वायरल, मचा हड़कंप