बहराइच: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि को लेकर जन जागरूकता और बचाव की दिशा में अपने संयंत्र से प्रयास तेज कर दिए गए हैं. किसान महाविद्यालय के प्रबंधक मेजर डॉक्टर एसपी सिंह के नेतृत्व में गुजिया ग्राम का भ्रमण कर जरूरतमंदों में मास्क का वितरण किया. साथ ही ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण की खतरे को देखते हुए मास्क का उपयोग हर हाल में किए जाने और बिना जरूरत के घर से बाहर न निकलने की सलाह दी.
ग्रामीणों के बीच हुआ मास्क का वितरण
बहराइच में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए समाजसेवियों ने जागरूकता और बचाओ उपकरण वितरण करने की कमान संभाल ली है. इसी क्रम में किसान पीजी कॉलेज की ओर से अंगीकृत गांव गुठिया में कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव मेजर डॉक्टर एसपी सिंह की मौजूदगी में ग्रामीणों के बीच मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कॉलेज के अनेकों सहायक प्रोफेसर के अतिरिक्त गांव के संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे. उन्होंने ग्रामीणों का उत्साहवर्धन कर उन्हें इस महामारी से बचाने के लिए अनेक प्रकार के टिप्स दिए.
कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को किया गया जागरूक
शाश्वत फाउंडेशन अहमदाबाद के सौजन्य से ये मास्क प्राप्त हुए हैं. मास्क वितरण का यह प्रथम चरण था. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक मेजर डॉ. एस.पी. सिंह उपस्थित थे. उनके नेतृत्व में ग्राम भ्रमण करके घर-घर जाकर लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया गया और मास्क वितरित किए गए. कार्यक्रम के संयोजक महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सत्यभूषण सिंह थे. इस अवसर पर महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ. मुहम्मद उस्मान पत्रकार मनीष श्रीवास्तव और परमजीत सिंह महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार मिश्र आनंद कुमार पांडेय समेत कई लोग उपस्थित रहे.
252 नमूनों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
बहराइच में कोरोना के आंकड़ों पर गौर करें तो स्वास्थ विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले में अब तक 18,114 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जिनमें से 17,430 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें 252 नमूनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि 16,822 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अभी 684 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. सरकारी आंकड़ों में 162 मरीज ठीक हो चुके हैं, मृतकों की संख्या 2 है. जिले में 47 हॉटस्पॉट बनाए गए हैं.