बहराइच: थाना बौंडी क्षेत्र में एक विवाहिता दहेज की भेंट चढ़ गई. घर के अंदर उसका शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला. मायके के लोग दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर फांसी पर लटकाए जाने का आरोप लगा रहे हैं. मायके के लोगों की तहरीर पर पुलिस ने दहेज व हत्या का मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने ससुराल के लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. घटना थाना बौंडी क्षेत्र के ढखेरवा ग्राम पंचायत के मजरा नत्थू पुरवा की है .
क्या हो सकती है विवाहिता की मौत की वजह
- एक विवाहिता दहेज की भेंट चढ़ गई.
- मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से उसके ससुराल के लोग दहेज के लिये उसे प्रताड़ित कर रहे थे.
- दहेज में मोटरसाइकिल और पिता के नाम की 2 बीघे जमीन अपने नाम कराने की मांग कर रहे थे.
- जिसे न दे पाने के चलते विवाहिता का गला दबाकर हत्या की गई.
- उसके बाद उसके शव को फांसी के फंदे से लटका दिया गया.
- वहीं दूसरी ओर मृतका के ससुरालियों का कहना है कि शादी के बाद कोई संतान न होने के चलते वो सदमें के कारण फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली
- फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.