बहराइचः जिले के श्रावस्ती क्षेत्र में बाघ के हमले से एक युवक घायल हो गया. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. घायल युवक को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुट गई है. वहीं वन क्षेत्राधिकारी का कहना है कि यह हमला बाघ का नहीं बल्कि किसी अन्य हिंसक जानवर का है.
युवक पर बाघ का हमला
- घटना जिले के श्रावस्ती क्षेत्र के थाना मल्हीपुर का है.
- यहां सुजान डीह जंगल में एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया.
- युवक ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई.
- स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जंगल में पहली बार बाघ और तेंदुए ने दस्तक दी है.
- वहीं घायल युवक को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया.
इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: जब गन्ने के खेत में बाघ से भिड़ गया किसान...
युवक पर बाघ ने नहीं बल्कि किसी हिंसक जानवर ने हमला किया है. घटना के बाद से वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में गस्त तेज कर दी है.
-आरपी चौधरी, वन क्षेत्राधिकारी