बहराइच: जनपद में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक का शव गांव के बाहर बाग से बरामद किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जनपद के थाना खैरी घाट क्षेत्र के रायपुर गांव में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है. व्यक्ति का शव गांव के बाहर बाग में पाया गया है. बाग में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
मृतक व्यक्ति की पहचान गोपाल पुत्र राम चरण 45 वर्ष के रूप में की गई है. घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रविंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रायपुर गांव में शिवशरण सोनी के बाग में 45 वर्षीय व्यक्ति की शव मिली है.
मृतक व्यक्ति शराब का आदी बताया जा रहा है. घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.