बहराइच: जनपद के महसी क्षेत्र के हरदी थाना क्षेत्र के रहने वाले कई लोगों को एक पागल कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया. महराजगंज, महसी, बंजरिया और परसोहना में पागल कुत्ते ने मंगलवार को दिलशाद, जुनैद, फहीम, फैसल, मुन्नी, रोशन, रिदा समेत 12 से अधिक लोगों को काट लिया था. इसके बाद दोपहर में कुत्ते का शव नाले में पड़ा मिला. क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली. घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने संबंधित अधिकारियों को कुत्ते को पकड़ने के निर्देश दिए थे.
बुधवार को एसडीएम राकेश कुमार मौर्य नायब तहसीलदार संग्राम सिंह, बीडीओ हेमंत कुमार यादव, रेंजर मोहम्मद शाकिब, पशु चिकित्साधिकारी टीम सदस्यों के साथ महराजगंज कुत्ते को पकड़ने के लिए पहुंचे थे. अधिकारियों ने कुत्ते के हमले में घायल लोगों और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. ग्रामीणों से कुत्ते के बारे में जानकारी हासिल की और टीम तलाश के लिए महराजगंज, महंसी, बंजरिया, कलवारन टोला, परसोहना, विशुनपुर, चंदपइया समेत आसपास के गांवों में कुत्ते की तलाश शुरू की. कुत्ते को पकड़ने के लिए टीम सदस्यों ने कई घंटों तक पसीना बहाया. लेकिन, फिर आतंक का पर्याय बने कुत्ते का शव महसी स्थित एक खेत के बगल नाले के पानी में पड़ा मिला.
इसे भी पढ़े-आगरा में पागल कुत्ते का आतंक, दो सगे भाइयों को काटा
ग्रामीणों को मौके पर बुलाकर कुत्ते की पहचान कराई गई. लोगों ने टीम को बताया कि यह वही कुत्ता है, जिसने हमला कर घायल किया था. बीडीओ हेमंत कुमार यादव ने बताया कि कुत्ते के शव को गड्ढा खुदवाकर दफनाया गया है. कुत्ते की मौत बाद प्रशासन ने भी राहत की सांस ली. एसडीएम राकेश कुमार मौर्य ने बताया कि वन विभाग, पशुपालन, राजस्व और पंचायती राज विभाग की टीम को लगाया गया था. ग्रामीणों को ऐसे कुत्तों से सतर्क रहने की अपील भी की गई है.
यह भी पढ़े-पागल कुत्ते ने 12 से अधिक लोगों को काटा, नहीं मिल रहा रेबीज इंजेक्शन