बहराइचः जिले में शराब पीने के शौकीन लोग बड़े पैमाने पर दुकानों से शराब खरीद रहे हैं. यही नहीं लोग शराब खरीदने के चक्कर में सोशल डिस्टेंसिंग को भूलते चले जा रहे हैं. शराब की दुकानों पर भीड़ इकट्ठा है और प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है. अगर स्थिति ऐसी ही रही तो, सोशल डिस्टेंसिंग केवल मजाक बनकर रह जाएगा.
लॉकडाउन पार्ट-3 में प्रदेश सरकार ने शराब प्रेमियों के लिए शराब की दुकानों को खोलने का आदेश जारी कर दिया है. दुकानों पर लोग काफी पहले ही पहुंच गए. इस दौरान कुछ ऐसी भी दुकाने देखने को मिली जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जा रहा है, लेकिन ज्यादातर शराब की दुकानों का सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया.
जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लावण्या ने बताया कि शराब की दुकानें खोल दी गई हैं, लेकिन किसी को सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक बनाने नहीं दिया जाएगा. हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जाएगा.