बहराइचः वैश्विक महामारी कोरोना भारत में अबतक 17 हजार से ज्यादा लोगों को अपने चपेट में ले चुका है. वहीं प्रधानमंत्री ने एहतियातन लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी, जिसके बाद पुलिस प्रशासन और आला अधिकारियों की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है.
इसी बीच मंगलवार को मिहींपुरवा स्थित छोटी बाजार में लोगों ने सीओ नानपारा अरुणचन्द्र, एसएचओ जयनारायण शुक्ला और चौकी प्रभारी अजय तिवारी के साथ कई पुलिस वालों को सम्मानित किया.
कुछ लोगों ने घरों से बाहर निकलकर ताली बजाते हुए पुलिस का जोशीला स्वागत किया. सीओ नानपारा का कारवां छोटी बाजार होता हुआ बड़ी बाजार, नयापुरवा व तमाम गलियों से होकर गुजरा.
इसी दौरान सीओ का कारवां रोककर उन्हें क़स्बा के वरिष्ठ समाज सेवियों ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. इस बीच अधिकारियों और अन्य लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया.