ETV Bharat / state

बहराइच: गांव में घुसे दो तेंदुए, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

यूपी के बहराइच के ग्राम मजरा बख्शी पुरवा में जंगल से निकलकर दो तेंदुए गांव में घुस गए. गांव में तेंदुओं ने किसी पालतू जानवर या इंसान पर हमला नहीं किया. मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस टीम तेंदुओं को जंगल की ओर सुरक्षित निकालने के प्रयास में लगी रही.

गांव में घुसे दो तेंदुए.
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 12:34 PM IST

Updated : Nov 1, 2019, 1:25 PM IST

बहराइच: कतर्नियाघाट संरक्षित वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज के ग्राम मजरा बख्शी पुरवा में जंगल से निकलकर दो तेंदुए घुस गए. इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. गांव में घुसे तेंदुओं को बाहर निकालने के लिए भारी भीड़ जुटी रही. सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके से तेंदुओं को जंगल की ओर सुरक्षित निकालने के प्रयास में लगी रही.

गांव में घुसे दो तेंदुए.


गांव में घुसा तेंदुआ

  • मोतीपुर रेंज के ग्राम सेमरहना के मजरा बख्शी पुरवा में लोगों की आंखें तेंदुए की दहाड़ के बीच खुली.
  • ग्रामीणों का कहना है कि दो तेंदुए गांव में चहल कदमी करते हुए दिखाई दिए.
  • गांव में तेंदुए की मौजूदगी से ग्रामीण भयभीत हैं.
  • तेंदुओं ने किसी पालतू जानवर या इंसान पर कोई हमला नहीं किया.

इसे भी पढ़ें:- पीलीभीत: शिकारियों के जाल में फंसा तेंदुआ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

डिप्टी रेंजर शत्रुघ्न लाल का कहना है कि उन्हें सूचना मिली कि बख्शी पुरवा गांव में तेंदुए का जोड़ा मौजूद है. सूचना पर वह पुलिस और एसटीएफ के साथ मौके पर पहुंचे. तेंदुआ गांव में लाही के खेत के पास बैठा था चारों ओर से भीड़ घेरे थी. भीड़ को वहां से हटाया गया. इसके बाद तेंदुआ गांव में घुस गया. उन्होंने बताया कि वह तेंदुए की गतिविधियों से अचंभित हैं. तेंदुए ने किसी को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाया.

बहराइच: कतर्नियाघाट संरक्षित वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज के ग्राम मजरा बख्शी पुरवा में जंगल से निकलकर दो तेंदुए घुस गए. इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. गांव में घुसे तेंदुओं को बाहर निकालने के लिए भारी भीड़ जुटी रही. सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके से तेंदुओं को जंगल की ओर सुरक्षित निकालने के प्रयास में लगी रही.

गांव में घुसे दो तेंदुए.


गांव में घुसा तेंदुआ

  • मोतीपुर रेंज के ग्राम सेमरहना के मजरा बख्शी पुरवा में लोगों की आंखें तेंदुए की दहाड़ के बीच खुली.
  • ग्रामीणों का कहना है कि दो तेंदुए गांव में चहल कदमी करते हुए दिखाई दिए.
  • गांव में तेंदुए की मौजूदगी से ग्रामीण भयभीत हैं.
  • तेंदुओं ने किसी पालतू जानवर या इंसान पर कोई हमला नहीं किया.

इसे भी पढ़ें:- पीलीभीत: शिकारियों के जाल में फंसा तेंदुआ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

डिप्टी रेंजर शत्रुघ्न लाल का कहना है कि उन्हें सूचना मिली कि बख्शी पुरवा गांव में तेंदुए का जोड़ा मौजूद है. सूचना पर वह पुलिस और एसटीएफ के साथ मौके पर पहुंचे. तेंदुआ गांव में लाही के खेत के पास बैठा था चारों ओर से भीड़ घेरे थी. भीड़ को वहां से हटाया गया. इसके बाद तेंदुआ गांव में घुस गया. उन्होंने बताया कि वह तेंदुए की गतिविधियों से अचंभित हैं. तेंदुए ने किसी को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाया.

Intro:एंकर- बहराइच के कतर्नियाघाट संरक्षित वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज के ग्राम बख्शी पुरवा में जंगल से निकल कर दो तेंदुए घुस गये हैं। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। गांव में घुसे तेंदुओ को बाहर निकालने के लिए भारी भीड़ जुटी हुई है। सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है। डीएफओ दल बल के साथ मौके के लिए रवाना हो गए हैं वन विभाग की टीम तेंदुओं को जंगल की ओर सुरक्षित निकालने के प्रयास में है।Body:वीओ- 1- आज सुबह मोतीपुर रेंज के ग्राम सेमरहना के मजरा बख्शी पुरवा में लोगों की आंखें तेंदुए की दहाड़ के बीच खुली। ग्रामीणो का कहना है कि दो तेंदुए गांव में चहल कदमी करते हुए दिखाई दिए। गांव में तेंदुए की मौजूदगी से ग्रामीण भयभीत है। हालांकि तेंदुए ने किसी पालतू जानवर और इंसान पर न हमला किया है। न हमला करने का प्रयास नहीं किया है। जबकि आमतौर पर इंसानों से घिरा होने पर तेंदुए खुद की सुरक्षा के लिए हिंसक हो जाते हैं। लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि यह तेंदुए उमड़ी भीड़ पर गुर्राए तक नहीं। यह बिना किसी प्रतिक्रिया के भीड़ के पास गुजर रहें। मानों भीड़ उनका परिवार हो। जिनके बीच वह खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हो। घटना स्थल पर मौजूद डिप्टी रेंजर शत्रुघ्न लाल का कहना है कि उन्हें सूचना मिली की बख्शी पुरवा गांव में तेंदुए का जोड़ा मौजूद है। सूचना पर वह पुलिस और एसटीएफ के साथ मौके पर पहुंचे । तेंदुआ गांव में लाही के खेत के पास बैठा था चारों ओर से भीड़ घेरे थी। प्रयास करके भीड़ को वहां से हटाया गया। उसके बाद तेंदुआ गांव में घुस गया। वह तेंदुए की गतिविधियों से अचंभित है। उनका कहना है कि जब गांव में घुसा तो कुत्ते भौंक रहे थे। इसके बावजूद तेंदुए ने कोई रिएक्शन नहीं किया। उसके बाद भैंस के पास गया तीन चार घरों में घुसा। घरों में चार छह बार घुसकर बाहर निकला उस दौरान गली में 4 साल के मासूम बच्चे के बगल से वह गुजर गया। लेकिन तेंदुआ उस बच्चे से भी नहीं बोला। उनका कहना है कि भारी भीड़ कुत्तों की भौंकने की आवाज और मासूम बच्चे के बगल से गुजरने के बावजूद तेंदुए ने किसी पर हमला नहीं किया। उन्होंने कहा कि उसकी गतिविधियां अचम्भित करने वाली है। उन्हें आशंका है कि तेंदुआ या तो बहरा है, आंख से अंधा है। वह मनुष्यों की आवाज को सुनकर चारों ओर चक्कर लगा रहा है। उनका कहना है कि इस समय तेंदुआ गांव के पास स्थित गन्ने के खेत में मौजूद है। उन्होंने कहा कि तेंदुए की सुरक्षा के लिए वन विभाग और पुलिस टीम के साथ-साथ एसटीएफ की टीम लगी हुई है।
बाइट- 1-शत्रुहन लाल डिप्टी रेंजर मोतीपुर रेंज 2-स्थानीय ग्रामीणConclusion:सय्यद मसूद कादरी
9415151963
बहराइच
Last Updated : Nov 1, 2019, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.