बहराइच: कतर्नियाघाट संरक्षित वन जीव प्रभाग से सटे गांवों में वन्यजीवों के हमले लगातार जारी हैं. मोतीपुर रेंज के ग्राम शाहपुर खुर्द इलाके में खेत में काम कर रहे दो किसानों पर तेंदुए ने हमला कर दिया. हमले में दोनों किसान घायल हो गए. दोनों घायलों को मोतीपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. लेकिन घटना के बाद से ग्रामीणों में तेंदुए की दहशत है.
शावकों के साथ जंगल से निकली थी मादा तेंदुआ
मोतीपुर वन रेंज के शाहपुर खुर्द निवासी 55 वर्षीय रामनिवास और 25 वर्षीय चुन्ना अपने खेत में मक्के की निराई कर रहे थे. इसी बीच जंगल से अपने शावकों के साथ निकली मादा तेंदुए ने खेत में काम कर रहे किसानों पर हमला कर दिया. किसानों के शोर मचाने पर लोगों ने दौड़कर उनकी जान बचाई. इसके बाद ग्रामीणों ने एक साथ मिलकर चिल्लाना शुरू किया जिसके बाद मादा तेंदुआ अपने शावकों के साथ जंगल की ओर चली गई. घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया.
जंगल से सटे ग्रामीण इलाकों में जन जागरूकता अभियान चलाकर सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. दुर्लभ वन्यजीवों की सुरक्षा की जिम्मेदारी जंगल के किनारे बसे ग्रामीणों की भी है. वह दुर्लभ वन्य जीव की सुरक्षा में वन विभाग को अपना सहयोग प्रदान करें.
जीपी सिंह, डीएफओ