बहराइचः मोतीपुर थाना क्षेत्र में एक सात वर्षीय बालक पर तेंदुए ने हमला कर दिया. इस हमले में बालक की मौत हो गई. ग्रामीणों की सहायता से बालक के शव को गन्ने के खेत से बरामद किया गया है. बताया जा रहा कि वह अपनी बहन के साथ गन्ने की पत्ती लेने के लिए खेत गया था. फिलहाल वन विभाग को सूचिक कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है.
कतर्नियाघाट वन्यजीव अभ्यारण्य (Katarniaghat Wildlife Sanctuary) के मोतीपुर रेंज के अंतर्गत ग्राम सोमईगौढ़ी के मजरा मितानपुरवा निवासी 7 वर्षीय बालक लवकुश पुत्र रामेश्वर यादव अपनी बहन के साथ आग जलाने के लिए गन्ने की पत्ती लेकर खेत से घर लौट रहा था. अचानक रास्ते में तेंदुए ने बालक पर हमला कर गन्ने के खेत में खींच ले गया. आसपास के ग्राम वासियों की सहायता से बालक के शव को गन्ने के खेत से बरामद किया गया. वन विभाग को सूचना दी गई है. मौके पर पहुंचे जालिम नगर चौकी प्रभारी सुरेश सूरज कुमार राणा ने बताया कि तेंदुए के हमले में 7 वर्षीय बालक लवकुश की मौत हुई है. इसी संदर्भ में थाना प्रभारी मोतीपुर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. सूचना वन विभाग को दे दी गयी है मैं अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच रहा हूं. मौके की जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी.
पढ़ेंः VIDEO: वन विभाग के अफसरों व कर्मियों को आगे-पीछे दौड़ा रहा तेंदुआ, विद्यार्थियों में दहशत