बहराइच: बिछिया कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज के अंतर्गत गड़रियनपुरवा निवासी एक महिला पर तेंदुए ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. हमले के दौरान महिला सुबह के वक्त घर के आंगन में सो रही थी. तभी जंगल से निकले तेंदुए ने घर में घुसकर महिला पर हमला कर घायल कर दिया. फिलहाल सीएचसी में महिला का इलाज चल रहा है.
दरअसल, घटना कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज के अंतर्गत गड़रियनपुरवा गांव की है. यहां की निवासी 40 वर्षीय उशा देवी पत्नी राम बहादुर पाल सुबह करीब 4 बजे घर के आंगन में सो रही थी. इसी बीच जंगल से निकलकर आए तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. महिला की चीख-पुकार सुनकर परिजन जागे और ग्रामीणों को इकट्ठा कर हांका लगाया. जिसके बाद तेंदुआ भाग निकला. लेकिन तेंदुए के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला के हाथ और पैर में गंभीर चोंट आई है.
यह भी पढ़ें- अयोध्या में कथित तेंदुए की दहशत बरकरार, वन विभाग ने लगाया पिंजरा
परिजनों ने घायल महिला आनन-फानन सुजौली पीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने उसे सीएचसी रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंचे सुजौली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार ने पीड़ित महिला के घर पहुंचकर उसका हालचाल जाना. इसके साथ ही पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वाशन दिया. वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार ने बताया कि वनकर्मियों की टीम में वन दरोगा अनिल कुमार और उनके साथ वाचरो को रात्रि पेट्रोलिंग के लिए लगाया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप